झंझट से बचने के लिए अपनी सीमा में रहें: एसपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने बजरिया पुलिस चौकी में आयोजित बैठक में सभ्रांत नागरिकों को समझाया कि यदि सभी लोग अपनी सीमा में रहकर कार्य करें तो वह हर प्रकार की झंझटों से बचे रहेंगें| सीमा के बाहर जाने पर ही झगड़े फसाद होते हैं|

एसपी ने महिलाओं के प्रति हमदर्दी जताते हुए कहा कि जब घर की बहू के आंसू निकलेंगें तो घर आई लक्ष्मी चली जाती है| महिलाओं का सम्मान करना चाहिए तभी घर में खुशहाली रहती है| उन्होंने लड़कियों के भागने की घटनाओं में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि परिवार के लोग अपनी बेटियों के साथ नकली प्यार करते हैं| तभी ऐसी लड़किया मनचले युवकों के प्यार में फंसकर घर से चली जाती हैं|

उन्होंने कहा कि जो दम्पत्ति अपने बच्चों को प्यार नहीं करते हैं वही बच्चे बुढापे में अपने माँ-बाप को घर से निकाल देते हैं| सुदर्शन लाल बाथम ने शिकायत की कि देशी शराब के ठेंके पर मनचले युवक गुंडागर्दी करते हैं सीमा विवाद के कारण चौकी पुलिस कार्रवाई नहीं करती|

कई महिलाओं ने राशन कार्ड के नाम पर हजारों रुपये लिए जाने की शिकायत की| ग्राम पंचायत ढिलाबल के प्रधान ने शिकायत की कि शहर के लोग गायों को आवारा छोड़ देते हैं यह गायें फसलों को नुकशान पहुंचाती हैं| पुलिस अधीक्षक ने समस्याओं का समाधान कराने का वायदा किया| नूरपुर के रामेश्वर दयाल ने भूमि संबंधी शिकायत की|