नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कर्मचारियों और स्टेक होल्डर्स को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जियो को लेकर कई महत्वपूर्ण ऐलान किए।
रिलायंस जियो ऑफर को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने आज ‘जियो हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर की घोषणा की, जिसके तहत जियो की सेवाएं 31 मार्च तक मुफ्त मिलेगी। अंबानी ने आरआईएल की नवी मुंबई स्थित कार्यालय में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि 4 दिसंबर के बाद सभी नए जियो ग्राहकों को डेटा, वॉयस, वीडियो समेत सभी एप की सेवाएं 31 मार्च 2017 तक मुफ्त मिलेगी। साथ ही पुराने ग्राहकों को भी यह सेवाएं मुफ्त मिलेगी।
जियो ने सितंबर में अपनी सेवाएं शुरू की थी और अब तक 5.2 करोड़ ग्राहक जोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले तीन महीनों में जियो फेसबुक, व्हाट्सएप और स्काइप से भी कहीं तेजी से आगे बढ़ी है। आज जियो उपभोक्ता औसत भारतीय ब्राडबैंड उपभोक्ता की तुलना में 25 गुना ज्यादा डेटा का इस्तेमाल कर रहा है।साथ ही उन्होंने जियो मनी वॉलेट लॉन्च करने का भी ऐलान किया।
क्या क्या कहा मुकेश अंबानी ने पढ़ें
-इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा आम जनता को होगा। इस फैसले से पीएम ने डिजिटली इनेबल्ड, लेस कैश इकॉनमी की बढ़ावा दिया है। डिजिटली इनेबल्ड इकॉनमी से देश की आर्थिक रफ्तार बढ़ेगी, इससे पारदर्शिता और जिम्मेदारी आएगी।
-जियो मनी वॉलेट से हर भारतीय का अपना डिजिटल वॉलेट होगा।
-हम अपने नेटवर्क को बढ़ा रहे हैं, मार्च 2017 तक 4 लाख डिजिटल आउटलेट होंगे।
-भ्रष्टाचार और काले धन को समाप्त करने के लिए हम सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करते हैं।
-नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया।
-नए ग्राहकों को मिलेगा वेलकम ऑफर।
-मौजूदा जियो ग्राहको को 31 मार्च 2017 तक जियो हैप्पी न्यू ऑफर मिलेगा।
-हर जियो ग्राहक को अब 31 मार्च 2017 तक फ्री डाटा मिलेगा।
-नए जियो ग्राहकों को चार दिसंबर से 31 मार्च तक डाटा, वॉयस, वीडियो मुफ्त मिलेगा
-जियो सिम की होम डिलीवरी शुरू होगी।
-लोगों ने जियो को जबरदस्त समर्थन दिया लेकिन प्रतिद्वंदी ऑपरेटरों ने नहीं।
-हम दूसरे ऑपरेटरों से एंटी कंपटीटिव बर्ताव का सामना कर रहे हैं, सहयोग नहीं मिला।
-प्रशासन ने दखल दिया है और इंटर कनेक्टिविटी देने को कहा है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं।
-हर रोज जियो के 6 लाख नए ग्राहक बने।
-जियो में भी मोबाइल पोर्टेबिलिटी होगी।
-जियो सबसे तेजी से बढ़ने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी है। न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में।
-रिलायंस जियो पहले तीन माह में फेसबुक, व्हाट्स एप्प के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ी। इस लिहाज से यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रौद्योगिकी कंपनी बन गई।
-जियो के 5 करोड़ उपभोक्ता हुए।
-जियो पर भरोसे के लिए आप सभी का शुक्रिया।