फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित हो रहे 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में मुंडन, अन्नप्रासन आदि संस्कारो को पूर्ण किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में गायत्री परिवार से जुड़े लोग मौजूद रहे|
नेकपुर स्थित एसआर कोल्ड के सामने मैदान में गायत्री परिवार के द्वारा लोक जागरण जनसम्मेलन में सुबह जप, तप ध्यान एवं प्रज्ञायोग के बाद वैदिक विधिविधान से महायज्ञ प्रारंभ किया गया| जिसमे सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया| इस दौरान यज्ञ पण्डाल के निकट लगाये गये पुस्तक मेले से यज्ञ में भागीदारी करने वाले परिजनों ने अपने परिवार निर्माण के लिये विशेष रूप से अपने-अपने घर में देव स्थापना के लिये गायत्री दैनिक साधना एवं दैनिक साप्ताहिक अथवा मासिक यज्ञ हवन की पुस्तको व बच्चो के चरित्र निर्माण के लिये बालोपयोगी साहित्य प्राप्त किया गया|
इस दौरान अन्नप्राशन 15, विधारम्भ 25, पांच के मुंडन संस्कार, पुसबन संस्कार 20 किये गये|