सीतापुर|| उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में विशेष कार्रवाई बल (एसओजी) और पुलिस ने तीन तस्करों को एक करो़ड रूपये के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। तीनों उत्तर प्रदेश के अलावा प़डोसी राज्यों में मादक पदार्थो की तस्करी करते थे।
जिले के हरगांव कस्बे में बीती देर रात एसओजी और पुलिस ने संयुक्त रूप से करीब 30 वर्ष की उम्र के इन तस्करों को धर दबोचा।सभी स्थानीय निवासी हैं।
हरगांव थाना प्रभारी आर.आर. राना ने आज संवाददाताओं को यहां बताया कि तीनों को गुप्त सूचना के आधार पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब ये अपने किसी ग्राहक को आपूर्ति करने दिल्ली जाने की फिराक में थे। राना के मुताबिक बरामद स्मैक के बारे में पूछे जाने पर तीनों विरोधाभासी बयान दे रहे है। जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे पिछले चार सालों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा प़डोसी राजस्थान, हरियाणा में चरस, हेरोइन और स्मैक की तस्करी कर रहे थे।