लखपती हो गईं 94 कन्यायें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आज महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना के तहत 94 लाभार्थियों को 1 लाख रुपये की एफडी भेट की| उन्होंने कहा कि मां से बड़ा कोई गुरू नहीं होता माताओं का फर्ज है कि वह अपनी बेटियों को खूब पढ़ाकर गुणवान बनाए| यह रकम लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए दी गई है|

डीएम ने काशीराम कालोनी हैवतपुर गढ़िया में आयोजित स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री निर्धनों की हर सम्भव सहायता करने के लिए सक्रिय है| नागरिको का भी दायित्व है कि वह स्वस्थ रहकर गरीबी रेखा से ऊपर आकर मुख्यमंत्री के सपनो को साकार करें|

सीएमओ डाक्टर पीके पोरवाल ने बताया कि आज ५ स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में ५-५ हजार से अधिक व्यक्तियों का चेकअप कर दवाएं दी गई है| एसडीएम अनिल धींगरा ने बताया कि जिले के १५० ईट भट्टो पर काम करने वाले करीब ५ हजार बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत पढ़ाया जाएगा|