अब हर गांव में होगा ब्रॉडबैंड इंटरनेट

Uncategorized

नई दिल्‍ली|| अब वो दिन दूर नहीं जब दूर दराज के गांव में बैठे लोग भी ई-मेल के जरिए संपर्क कर सकेंगे। या फिर परीक्षाओं के परिणाम सीधे इंटरनेट पर देख सकेंगे, वो भी अपने गांव में बैठे-बैठे। जी हां क्‍योंकि 18 महीनों के अंदर देश की सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से कनेक्‍ट कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा ने कहा है कि देश की सभी ढाई लाग ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। उम्‍मीद है कि यह काम 18 महीने में पूरा हो जाएगा। अंग्रेजी अखबार इक्‍नॉमिक टाइम्‍स को दिए गए साक्षात्‍कार में पित्रोदा ने कहा कि 2012 के मध्‍य तक केंद्र सरकार हर गांव में इंटरनेट पहुंचा देगी।

उसके बाद ग्राम पंचायतों की यह जिम्‍मेदारी होगी कि वो उसको ठीक तरह से आगे बढ़ाएं व उसकी सुविधा का लाभ लोगों तक पहुंचाएं। पित्रोदा के मुताबिक करीब 1 लाख गांव इंटरनेट से जुड़ चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि गांव में इंटरनेट आने से न केवल संचार तेज हो जाएगा, बल्कि ग्रामीणों को टेलीमेडिसिन लाभ मिलेगा, समय से फसल, खाद, मौसम, आदि की जानक‍ारियां हांसिल हो सकेंगी। यही नहीं वे अपनी मार्केटिंग भी कर सकेंगे।