कमिश्नर के दौरे को लेकर अधिकारी भयभीत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कानपुर मंडल के आयुक्त अमित घोष के निरीक्षण को लेकर जिले के अधिकारी भयभीत हो गये| अधिकारी अपनी नौकरी को बचाने के लिए भीषण सर्दी की परवाह किये बिना सक्रिय हो गये हैं|

कमिश्नर अमित घोष कानपुर से कल मंगलवार को डेढ़ बजे ब्लाक कमालगंज के ग्राम देबरान गढ़िया पहुंचेंगे| २ बजे ब्लाक में जलपान करने के बाद २:४५ बजे अंबेडकर गाँव सियापुर का निरीक्षण करेंगें| सायं ४ बजे विकास भवन में महा माया बालिका आशीर्वाद योजाना की एफडी का वितरण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करेंगें| सायं ४:३० बजे ब्लाक शमसाबाद के अंबेडकर गाँव अलियापुर का निरीक्षण कर वापस लौट जायेंगें|

निरीक्षण के लिए चमकाये गये गाँव

* प्रशासनिक अधिकारियों ने अंबेडकर गाँव का निरीक्षण कर चमकाने का भरसक प्रयास किया है| अक्सर देखा जाता है कि आला अधिकारियों के दौरे से पूर्व अधिकारी गिने-चुने गाँव में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा कर चौक-चौबंद व्यवस्था करने के लिए कसरत करते हैं|

जब अधिकारी आते हैं तो उन्हें चमकाये गये गाँव का ही निरीक्षण कराया जाता है|