राम नगरिया मेला में स्थल को लेकर साधू भड़के

Uncategorized

फर्रुखाबाद( 9 january )|| ऐतिहासिक प्राचीन राम नगरिया मेला के शुरू होने से पहले ही साधू-संतों का मेला समिति के पदाधिकारियों से विवाद शुरू हो गया है| महंत सत्य स्वरूप ब्रह्माचारी आदर्श क्षेत्र में मनमाना स्थान न मिलने से भड़क गए हैं| उन्होंने रामनगरिया क्षेत्र में उचित स्थान न मिलने पर अगले साल से मेला रामनगरिया में न आने की चेतावनी दे दी है। निर्धारित क्षेत्र न मिलने पर ब्रह्माचारी और मेला प्रबंधक डा.सुरेश सोमवंशी के बीच तीखी झड़पें हुईं|

श्री ब्रह्माचारी ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि मेला समिति हर साल साधुओं के ठहरने का क्षेत्र बदल देती है| इसीलिये उन्होंने न्यायालय से एक निर्धारित क्षेत्रफल में आदर्श क्षेत्र लगाने के लिए आदेश करा लिया है। आदेश की प्रति मेला प्रबंधक डॉ सुरेश सोमवंशी को पिछले साल ही दे दी गयी थी। जिस जगह पर आदर्श क्षेत्र बनता है उसमें पानी भरा है। आदर्श क्षेत्र के लिए दूसरी जगह लेने को मेला प्रबंधक श्री सोमवंशी ब्रह्माचारी को काफी देर तक समझाते रहे परन्तु वह संतुष्ट नहीं हुए।