धूं-धूं कर जला कंपिल का रावण

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

kampil-ka-ravnफर्रुखाबाद:(कंपिल) रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रामलीला मंचन के बाद श्रीराम ने रावण का वध राईपुर चिनहटपुर के मैदान में किया| जिसके बाद रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले दहन किये गये|

रामलीला का भव्य आयोजन होने से हजारो की संख्या में भीड़ उमड़ी| दूर-दूर से दर्शक रामलीला का लुफ्त उठाने और रावण दहन का नजारा देखने पंहुचे| रावण, कुम्भकरण व मेघनाथ के बड़े-बड़े पुतले लगाये गये| पुतले को श्रीराम ने आग लगाकर अधर्म पर धर्म की जीत का संकेत दिया| रामलीला कमेटी ने वृंदावन टीम के द्वारा के द्वारा रामलीला का आयोजन कराया था| इस दौरान थानाध्यक्ष सुशील कुमार, पुखराज डागा, नीरज पाण्डेय. रामू पाण्डेय, स्वदेश राजपूत, दिलीप गुप्ता, राधव शुक्ला, प्रभात द्विवेदी, आरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे|