फ्लोरिडा:अमेरिका की धरती पर हो रही पहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 19.4 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। सीरीज में पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया को बराबरी के लिए 144 रन बनाने हैं। देखें लाइव स्कोर कार्ड।
वेस्ट इंडीज के दोनों ओपनर एविन लुईस 7 और जेसन चार्ल्स 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से ये विकेट क्रमशः मोहम्मद सामी और अमित मिश्रा ने लिए। इसके बाद लैंडी सिमंस को आर अश्विन ने स्टंप करवाया। सिमंस ने 19 रन बनाए। अगले ही ओवर में मार्लेन सैमुएल्स बूमराह की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए। सैमुएल्स ने महज 5 रन बनाए। कैरन पोलार्ड 13 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बने। फ्लैचर को 3 रन पर बूमराह ने आउट किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 19.4 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। सीरीज में पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया को बराबरी के लिए 144 रन बनाने हैं।
अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी की जगह स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को जगह दी गई है। वहीं पहला मैच बेहद रोमांचक अंदाज में जीतने वाली कैरेबियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मतलब वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल इस मैच में भी नहीं खेलेंगे।
इससे पहले कल हुए मैच में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों एक रन से हार मिली थी। बेहद रोमांचक मैच में टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवर में भारत के हाथ से ये मैच छीन लिया। भारत को ये सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी है।
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), जेसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, एविन लुईस, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस, केरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वायन ब्राोव, सुनील नरेन, सैमुअल बद्री।