हजारो छात्रों ने दी एशियन की स्काॅलरशिप परीक्षा

EDUCATION NEWS सामाजिक हमारे स्‍कूल

asian1asian 23फर्रुखाबाद: आईसेक्टके अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की ओर सेआयोजित स्काॅलरशिप परीक्षा में छात्र.छात्राओं का उत्साह देखने लायक था। इस वर्ष जनपद में चार केन्द्रों भारतीय पाठशाला इण्टर कालेज एवं भारतीय महाविद्यालय फर्रूखाबाद,एसएनएम इन्टर कालेज कायमगंज एवं मौलाना आजाद इण्टर कालेज कमालगंज में सम्पन्न हुई।परीक्षा में4574छात्रों ने भाग लिया।

परीक्षामें फर्रूखाबाद केन्द्र पर1567छात्र व ९८३ छात्राओं कायमगंज केंद्र पर836 छात्र व 486 छात्राओं कमालगंज केंद्र पर524छात्र व 178छात्राओं ने भाग लिया।परीक्षा में कक्षा 10 से परास्नातक तक के छात्रों ने छात्र वृत्ति पाने के लिये दिमागी कसरत की।परीक्षा में समसामयिक, राजनीति, खेलकूद, ओलंपिक गेम तार्किक योग्यता, भूगोल, इतिहास, गणित आदि के प्रश्नोंको शामिल किया गया।

संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने परीक्षा आयोजन के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा में भाग लेने वालेे छात्रों को प्रदेश व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता आभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, इलेक्ट्रानिक सिस्टम डिजाइन एण्ड मैनुफैक्चरिंग (ई0एस0डी0एम) आदि में सौर ऊर्जा, डीटी0एच0 सेटटाप बाक्स इंस्टालेशन, रिटेल, इंश्योरेन्स, बैकिंग, कृषि, कम्प्यूटर एकाउन्टिंग, व्यक्तित्व विकास, डी0टी0पी0 आदि कोर्सों में प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्न क्षेत्रों मेंकर्मचारियों की वढती मांग को पूरा करने का कार्य किया जायेगा उन्होंने बताया प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है।

प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि प्रवेश लेने वाले प्रथम10 छात्रो को छात्रवृत्ति केसाथ साथकम्प्यूटर सेट भी प्रदान किया जायेगा।उन्होने बताया कि संस्थान का उद्देश्य हैकि ग्रामीण क्षेत्रों तक कम्प्यूटर शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना तथा छात्रवृत्ति व पुरस्कार के माध्यम से छात्रों को उच्चशिक्षा के लिये सहायता करना है।जिससे आने वाले समय में डिजिटल इण्डिया का निर्माण हो सकेऔर हमारे देश का हर नागरिक आत्मनिर्भर बनेए साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हमारे संस्थान द्वारा समय.समय पर इस तरह की योजनाओ का आयोजन होता रहता है जिसके माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास और ज्ञान कि वृद्धि होती है ।

अभय सक्सेना, सुमित सिंह,पूजा चौरसिया,सोनम शुक्ला एमो०रियाज,अलका सिसोदिया सोनिका गुप्ता , शिवा सिंह रक्षपाल पंकज पाण्डेय उपनेश शहाना बानो, अनुज दीक्षित, आदेश अवस्थी विकाश दीक्षित नवीन मिश्रा,अशोक शुक्ला,नरेन्द्र पाण्डेय,दीपक रंजन सक्सेना,अनुराग पाण्डेय रविन्द्र भदौरिया, गौरव मिश्राए दिनेश अवस्थी,सुरेन्द्र दीक्षित,संतोष दीक्षित,विवेक शुक्ला, दीपक मिश्रा, अभिषेक यादव आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।

इस अवसर पर नरेन्द्र नाथ मिश्रा, अभिषेक शुक्ला,राहुल यादव ,अनुपम पाण्डेय, सुमित अवस्थी,रूबल पाल, पारुल शुक्ला,अमित पाण्डेय,करुणेश,विशाल गुप्ता, शरद मिश्रा,अनुभव सारस्वत,विद्या प्रकाश दीक्षित, राधारमण शुक्ला,सौरभ सारस्वत,कमल पाण्डेय,दीपक दीक्षित, सिंघिका वर्मा,आदि उपस्थित रहे।

यहां