फर्रुखाबाद: संस्कार भारती के संस्थापक बाबा योगेन्द्र कुमार ने कहा कि संस्कार भारती बेटी-बचाओ और बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत नाटको के माध्यम से जनजागरण करने का कार्य करेगी|
नेहरु रोड स्थित विनयाशा होटल में आये संस्कार भारती के संस्थापक बाबा योगेन्द्र ने कहा कि संस्कार भारती पूरे देश में कलाकारों की खोज करके उन्हें मंच प्रदान करेगी| इसके साथ ही साथ बेटी-बचाओ और बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत नाटको के माध्यम से जनजागरण करने का कार्य करेगी| अखिल भारतीय उपाध्यक्ष बांके लाल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि संस्कार भारती कलाओ के माध्यम से युवा पीढ़ी को संस्कारो को गोपित करने का कार्य करती है| उन्होंने कहा की चंडीगढ में राष्ट्रीय नाट्य समारोह एवं कानपुर में राष्ट्रीय नृत्य समारोह का आयोजन किया जायेगा|
इस दौरान ओम प्रकाश मिश्रा(कंचन), डॉ० शिवओम अम्बर, संजय गर्ग, अध्य रविन्द्र यादव, आदेश अवस्थी, सीवी तिवारी, अनुभव सारस्वत, रविन्द्र भदौरिया, विकास दीक्षित, संजय मिश्रा सुनीत दत्त तिवारी आदि मौजूद रहे | संचालन प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया|