उग्र भीड के हमले में पुलिस अधिकारी की मौत, वाहनों को फूँका

Uncategorized

गाजीपुर|| जमानियां उपडाक घर चोरी मामले में कथित निर्दोष युवक को पकडे जाने से भडके चंदौली जिले के कंदवा थाने के ककरैत इलाके के ग्रामीणों ने बीते दिन दिनदहाडे 11 बजे जमानियां पुलिस चौके पर हमला बोल दिया।

भीड नियंत्रित करने के लिए पुलिस फायरिंग से भडके सैकडों लोगों ने पुलिस चौकी के इंचार्ज दरोगा रामा राव को पहले तो ईट-पत्थरों से बुरी तहर कूचल डाल और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना में 50 लोगों को हिरासत में लिया है।

अपर पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है। मौके पर बडी संख्या में पुलिस बल और पीएसी की एक कम्पनी को तैनात किया गया है। बृजलाल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों का सम्बंध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से है।

बृजलाल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ तो़डफो़ड और आगजनी की, बल्कि उन्होंने पुलिस पर गोलियां भी चलाई। ऎसा प्रतीत होता है कि चौकी प्रभारी रामाराव की मौत गोली लगने से हुई, क्योंकि उनके सिर पर गोली का निशान मिला है।

सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि इस हमले में क्या नक्सलियों का हाथ था, उन्होंने कहा,जमनिया कस्बा बिहार की सीमा के निकट है। जांच की जा रही है कि प्रदर्शनकारियों के संबंध नक्सलियों से थे या नहीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदर्शनकारी शोषित समाज दल” के बैनर तले डाकघर में चोरी के आरोप में एक व्यक्ति के पक़डे जाने का विरोध कर रहे थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं, लेकिन फिलहाल किसी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि झ़डप के दौरान दो-तीन उनके लोग भी घायल हुए हैं। उनके बारे में हालांकि कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि पुलिस ने जिले के जमनिया कस्बे के उप-डाकघर में नौ दिसम्बर को हुई चोरी के आरोप में स्थानीय निवासी मनोज बिंद को मंगलवार को हिरासत में लेकर उससे नकदी व अन्य सामान बरामद करने का दावा किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में सैक़डों लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन किया।