फर्रुखाबाद: पूर्व राष्ट्रपति एपी जे अब्दुल कलाम की प्रथम पूण्यतिथि पर उन्हें अखिल भारतीय युवा जनसेवा संगठन की तरफ से श्रधांजलि दी गयी| इसके साथ ही उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला गया|
फतेहगढ़ चौराहे पर मोहित गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित हुये पदाधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर कलाम साहब को याद किया| कार्यकर्ताओ ने कहा कि भारत के 11 वें राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने देश को एक नई दिशा में गति देने का कार्य किया| उन्होंने देश को मिसाइल देकर देश का सीना विश्व पटल पर ऊँचा किया| इसी लिये उन्हें मिसाइल मैंन कहा जाता है| कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्पांजली चढाकर और मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रधांजलि दी |
इस दौरान पंकज प्रकाश, सुमित सक्सेना, साबिर हुसैन, जेडी यादव, दिनेश कुशवाह, मोहित श्रीवास्तव, श्याम राजपूत, विमल कटियार, यूसुफ़ अंसारी आदि मौजूद रहे|