संसद में ‘सोते रहे राहुल’ दलित पिटाई को लेकर कांग्रेस हमलावर

CRIME

rajnath-and-rahul1नई दिल्ली:गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। लेकिन बुधवार को जब देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह संसद में इस पूरे मामले पर सरकार का पक्ष साफ कर रहे थे, एक अजीबोगरीब नजारा दिखाई दिया। राजनाथ के जवाब के वक्त राहुल गांधी अपनी सीट पर हाथ से सिर टिकाए सोते दिखाई दिए।

राजनाथ जब संसद में इस पूरे मामले पर सरकार का पक्ष साफ कर रहे थे, एक अजीबोगरीब नजारा दिखाई दिया। राजनाथ के जवाब के वक्त राहुल गांधी अपनी सीट पर हाथ से सिर टिकाए सोते दिखाई दिए।कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे इस तरह बताया गया कि जब कांग्रेस हमलावर है, राहुल गांधी झपकियां ले रहे हैं। मायावती ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस मामले को लेकर कितने गंभीर है, यह उनके सोने से साफ हो जाता है। वहीं कांग्रेस पार्टी का दलित चेहरा पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी बैठे थे, ये कहना कि वह सो रहे थे गलत है।

बता दें कि ऊना घटना के बाद राहुल गांधी का भी यहां जाने का कार्यक्रम है। गर्माई राजनीति के बीच खुद गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबन पटेल ऊना पहुंची हैं। लोकसभा में राजनाथ सिंह के जवाब के बाद सदन में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने पूरी घटना की संयुक्त समिति या संसदीय समिति से जांच की मांग की।वहीं, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल पहले से दलितों पर अत्याचार के मामले उठाते रहे हैं। गृह मंत्री को सभी तथ्य मालूम नहीं हैं। कांग्रेस नेता भले राहुल गांधी के पक्ष में बात कर ऊना मामले पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हों लेकिन संसद की इस तस्वीर ने एक बार फिर पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है।