अरे वाह! बाग में उगते हैं ‘ऐश्वर्या’ और ‘सचिन’

Uncategorized

लखनऊ|| जान कर हैरानी होगी लेकिन अब आप अपनी फेवरेट अदाकारा ऐश्वर्या को अपनी फलों की टोकरी में भी देख सकेंगे।

दरअसल लखनऊ के हाजी कलीमुल्लाह खान के खेत में ऐश्वर्या के नाम के अमरूद उग रहे हैं। इनका नाम एश्वर्या क्यों है इस सावाल के जवाब में कलीमुल्लाह कहते हैं कि यह अमरू दिखने में बेहद खूबसूरत है। इसलिए इसका नाम भारत की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या के नाम पर रखा है।

कलीमुल्लाह के खेत में उग रहे यह अमरूद लाल रंग के और बेहद अच्छी खुशबू वाले हैं। अमरूद की इस वैराइटी को बनाने के लिए कलीमुल्लाह ने किसी भी तरह के कैमिकल का प्रयोग नहीं किया है। इस अमरूद की फसल को तैयार करने में कलीमुल्लाह को पूरे आठ साल लग गए।

इतना ही नहीं कलीमुल्लाह गर्मियों आने वाले फलों के राजा आम की फसल में भी प्रयोग कर चुके हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने सचिन नाम का आम अपने बाग में उगाया था। जिसका स्वाद बेहद अलग था।

ऐश्वर्या और सचिन के बाद कलीमुल्लाह अब करीना की साइज जीरो फिगर पर फिदा हो गए हैं इस लिए अब वह आम की फसल में कुछ ऐसा ही प्रयोग करने जा रहे हैं वह कहते हैं कि इससे आम का आकर बदल जाएगा और वह घुमाओदार होने की जगह लम्बा होगा।