फर्रुखाबाद: गुरुवार को साँई मंदिर से लोगो ने बाबा की यात्रा को पालकी के रूप में सजाकर मंदिर से उठाकर कादरी गेट होते हुए।लालगेट चौक होते हुए पाण्डेश्वर नाथ मंदिर पर पूजन करने के बाद बापस नाला मछरट्टा होते हुए।लिंजीगंज कादरी गेट से बापस मंदिर पर इसका समापन किया गया।
शोभायात्रा के बाद सभी श्रधालुओ को प्रसाद का बितरण किया गया। शोभा यात्रा से पूरा शहर साँई की भक्ति में डूबा नजर आ रहा था।यात्रा के दौरान लोग फ़ूलो की बर्षा की जा रही थी।लोग जोर-जोर से साँई के जयकारे लगा रहे थे।हर किसी की जुबान पर केबल सांई का ही नाम सुनाई दे रहा था। वही तेज बरसात होने के बाद भी श्रधालुओ की श्रधा कम नही हुई|
इस मौके राजेश गुप्ता,मुन्ना चौहान,अशोक गुप्ता,राजू शाक्य,मदन चौहान,गुड्डू कठेरिया,गुड्डू कटियार, डब्लू कटियार,आदि लोग मौजूद रहे।शुक्रवार को मंदिर परिसर में बिसाल भंडारा का आयोजन किया जाना है।