राजस्थान पुलिस कर ले गई कमाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजस्थान जिला कोटा की कोतवाली थाना मंडी की पुलिस आज यहाँ चोरी के मामले में जांच-पड़ताल की आढ़ में काफी रुपयों की कमाई कर ले गई|

वहां के इंस्पेक्टर पुलिस कर्मियों के साथ चोर को साथ लाये थे| पुलिस ने नेहरू रोड के सर्राफ सुभाष को कोतवाली स्थित घुमना चौकी में ले जाकर पूंछ-तांछ की| सूत्रों के अनुसार पुलिस ने चोरी के मुकद्दमे में बंद कर देने के आढ़ में सर्राफ से सौदेवाजी की |

सर्राफ का बेटा करीब तीन घंटे बाद काफी रुपयों का इंतजाम कर वहां पहुंचा तभी सुभाष को छोड़ दिया गया| बताया गया कि सर्राफ ने चोरी के जेवरात खरीदे थे| चोर ने सर्राफ को पहचान भी लिया था|

जांच-पड़ताल के दौरान घुमना चौकी इंचार्ज जगमोहन सिंह भदौरिया मौजूद रहे| बताया जाता है कि राजस्थान पुलिस की कमाई में उनकी भी मुट्ठी भी गर्म हो गयी|