तेज़ ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है और लोगों को घरों के अंदर सिमटे रहने को मजबूर कर दिया है. उत्तर प्रदेश में तो कड़ाके की ठंड ने 28 लोगों की जान ले ली है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक- दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सोमवार के तापमान से दो डिग्री कम है. मंगलवार का दिन दिल्ली का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा जिसके कारण विज़िबिलिटी कम रहेगी. विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और अधिक गिर सकता है.
स्कूल खुले
इस बीच ठंड को देखते हुए नोएडा में स्कूल 5 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. बुलंदशहर में स्कूलों को 9 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. ठंड को देखते हुए भले ही प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन फिर भी कई जगहों पर निजी स्कूल खुल गए हैं और ठिठुरते हुए बच्चों को बस्ता लटकाए स्कूल जाते देखा जा सकता है. कई जगहों पर बच्चों के मां- बाप ने स्कूलों के अवकाश की अवधि बढ़ाने की भी मांग की है जिससे बच्चों को बीमार पड़ने से रोका जा सके.
ट्रेनें रद्द
ठंड और कोहरे का असर दिल्ली से आने- जाने वाली कई ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी किए हैं. इनमें ताज एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस प्रमुख हैं. इसके अलावा देहरादून एक्सप्रेस को मंगलवार के लिए रद्द कर दिया गया है. उधर दिल्ली आने वाली कई अंतरर्राष्ट्रीय उड़ानें मंगलवार को देरी से आईं. दिल्ली अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण विज़िबिलिटी 500 मीटर के आसपास थी.
उत्तराखंड में हिमपात
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रहे भारी हिमपात का असर शहरी इलाकों में भी देखा जा रहा है. उत्तराखंड की पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं. देहरादून समेत अन्य कई शहरों में कोहरे की चादर छाई हुई है.
ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. चाहे दफ्तर जाने वाले लोग हों या फिर कामगार या स्कूल जाने वाले बच्चे, सभी ठंड से परेशान हैं. मौसम विभाग का कहना है कि ठंड अभी इसी तरह जारी रहेगी.