निःसंतान सुनीता ने फांसी लगाकर दी जान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: किराये का मकान खाली करने से गुस्साई सुनीता ने फांसी लगाकर जान दे दी|

सुनीता देवी गुप्ता कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसा मंडी में पति के साथ किराये के मकान में ४ माह से रह रही थी| पति अमित कुमार सुबह दालमोठ के कारखाने में काम करने चला गया उसके बाद सुनीता ने छत के कुंडे से रस्सी से फांसी लगा ली| दोपहर को मकान मालकिन जब कपडे डालने के लिए छत पर गईं तो जीना बंद होने के कारण उन्होंने सुनीता को कई आवाजें लगाईं|

मकान मालिक सर्वेश की सूचना पर दरोगा सुघर सिंह ने जब छत पर जाकर जांच-पड़ताल की तो सुनीता को फांसी पर लटका पाया| सुनीता कोतवाली अलीगंज किला रोड निवासी खुशीराम गुप्ता की पुत्री थी उसका ८ वर्ष पूर्व नगर फर्रुखाबाद पल्ला पार्क के निकट रहने वाले अमित से विवाह हुआ था| उसके कोई संतान नहीं थी|

घर पर आयेदिन कलह होने के कारण अमित किराये के मकान में रहने लगा| अमित ने सुनीता को घर में ही रहने की सलाह दी थी तभी से वह नाराज हो गई थी|