लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कल तीन घंटे कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने में लगाएगी। अक्सर देखा गया है कि अपराधियों की नकेल कसने के लिए पुलिस इस तरह के अभियान चलाती रही है लेकिन इस बार यह अभियान कुछ हद तक अलग होगा। इसकी मानीटरिंग डीआइजी रेंज और आइजी जोन करेंगे। एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने जिलों के एसपी-एसएसपी को आदेश दिया है कि शनिवार को शाम पांच से आठ बजे के बीच माल, सर्राफा की दुकानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलायें। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान विशेष रूप से मोटर साइकिल पर तीन सवारी की चेकिंग की जाएगी।