लुईस विकास के लिये सलमान से दिलवायेंगी सांसद निधि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज आवास विकास के तिराहे पर मसीह समाज की समस्याओं को दूर करने के लिये अपनी सांसद निधि से बनने वाली पुलिया का अनावरण किया|


इसी बात से गदगद क्रिश्चियन समाज के लोगों ने सलमान के साथ ही उनकी पत्नी लुईस खुर्सीद का भी स्वागत किया| तभी लुईस ने क्रिश्चियन समाज के लोगों को सलाह दी कि वह सलमान से ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराने के लिये सांसद निधि की मांग करें| वह सलमान से सिफारिश कर सांसद निधि दिलवाएंगे|

सलमान खुर्शीद ने क्रिसमस डे का केक काटने के बाद कहा कि विश्व में विशाल गर्म आंधी व तूफ़ान भी हिन्दुस्तान के भाईचारे को बिगाड़ नहीं सकती| यीशु मसीह के सन्देश से बुझे चेहरे भी खिल जाते हैं|

रोजीशन विश्वासी ने अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र न मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि वह लोग अपने अधिकारों का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं| रोवेर्ट मिचन आदि ने यीशु के विषय में सामूहिक गान पेश किया| चर्च के सामने गन्दगी रहने की समस्या बतायी गयी तो लुईस ने कहा कि यदि सफाई नहीं हुयी तो आन्दोलन करेंगी| सलमान ने मोहल्ला दबगरान के विकलांग छात्र हसीन का दिल्ली में इलाज करवाए जाने का आश्वाशन दिया|