फर्रुखाबाद: विकास खण्ड मोहम्मदाबाद में ग्राम पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में फर्जी वोटिंग को लेकर गुरऊ सादीनगर में दोपहर 12 बजे के करीब मतदान केंद्र पर ग्राम सभा के सभी उम्मीदवारों के एजेंट लगे हुए थे| तभी गांव के ही उमेश दुवे अपने परिवार के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे|
दोपहर के समय तेजी से मतदान हो रहा था| वूथ एजेंट रानू दुवे ने उमेश दुवे के माँ प्रयागवती को वोट डालने के लिए रोका जिस पर दोनों लोगो में विवाद होने लगा| रानू ने वताया कि वोटर लिस्ट में इस पूरे परिवार के नाम गलत है| जिस कारण इन लोगो का वोट नही पड़ सकता है| इससे नाराज उमेश झगड़ने लगे तभी रानू दुवे ने गाली-गलौज शुरू कर दिया| मौके पर पुलिस ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया| फिर भी रानू दुवे प्रयागवती को वूथ के बाहर निकालने को लेकर दोवारा झगडा करने लगे| जिससे करीब आधा घंटे तक मतदान बंद रहा|