तो क्या साहब इस बार भूखे पेट सोयेंगे पांचालघाट के आतिशबाजी दुकानदार

FARRUKHABAD NEWS

<a href="CM“>CMफर्रुखाबाद:सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव भगुआ नगला,अमेठी आदि के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर डीएम से मिलने पहुंचे इन दुकानदारो ने कहा कि जो स्थान आतिशबाजी लगाने के लिए चिन्हित किया गया है| वह शहर क्षेत्र का होने के कारण हम लोगो की दुकानदारी पर भारी असर पड़ेगा और हम लोगो का नुकशान हो जाएगा|इस स्थान की जगह पांचाल घाट पर मेला रामनगरिया के स्थान पर दुकान लगाने की अनुमति दे दी जाए तो हम लोग बहा दुकान लगा सकते है|

इन दुकानदारो को ओ० पी० लान के बाहर दुकान लगाने की परमीशन दी गई थी| लेकिन यह दुकानदार सभी ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है| जानकारी के अभाव में इन लोगो ने शहर का लाइसेंस बनवा लिया अब परेशान घूम रहे है| सिटी मजिस्ट्रेट ने साफ मना कर दिया कि जहा की परमीशन है| बही दुकान लगेगी यही हल पांचाल घाट चौकी प्रभारी का उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में कोई आतिशबाजी की दुकान नही लगने देंगे|

ओ० पी० लान की जगह पर कुल 16 दुकानो के लाइसेंस दिए गए है| जिनमे नौ लाइसेंस पंचालघाट के रहने वालो के है| जो की अपना स्थान बदलबाने के लिए अधिकारियो के चक्कर काट रहे है| लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही निकल पाया और दुकानदार बैरग बापस लौट गए|