अभूतपूर्व: SP ने बदनाम गिहारों की बस्ती को लिया गोद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने आज अभूतपूर्व कदम उठाया| उन्होंने शराब बेंचने एवं अपराध करने के लिए बदनाम गिहारों की लकूला बस्ती को गोद ले लिया है| इतना ही नहीं गरीब विधवा १०० महिलाओं को मुफ्त में कम्बल, साड़ी व अनाज भेंट किया|

पुलिस का नाम सुनते ही बस्ती छोड़कर भागने वाले गिहार आज पुलिस अधीक्षक के आने पर काफी खुश थे| एसपी ने गरीब गिहारों से काफी आत्मीयता जताते हुए उन्हें समझाया कि शराब आदि सभी गलत धंधे छोड़कर अन्य कोई रोजगार करें| १००, ५० रुपये के लालच में अपने बच्चों को अपराधी बनाने से रोंके|

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह डीएम से कहकर बस्ती में विकास कार्य करायेंगें| उन्होंने बताया कि रात में यहाँ से गुजरते समय लोगों की दयनीय हालत देखी थी| बात चीत करने व पैरवी के लिए मुखिया चुनने की सलाह देते हुए चेतावनी दी कि यदि अपराध करोगे तो गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी|

उन्होंने बस्ती को गोद लिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि अब पुलिस दुश्मन नहीं मित्र है साथ,साथ विकास कार्य करेंगें तहा पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे|

उन्होंने विधवा गरीब महिलाओं को सादी,कम्बल व १० किलो गेंहूं की बोरी भेंट की तथा बच्चों में स्कार्फ बांटे| गिहार समाज के विकलांग शिशुपाल आदि ने फूलमालाओं से एसपी का स्वागत किया, तथा उन्हें मिठाई खिलबाई|

शिशुपाल ने कहा कि वोट के समय यहाँ नेता आते हैं और देखकर चले जाते हैं| अशिक्षित होने के कारण हम लोग नोट व शराब में बिक जाते हैं| किसी ने भी हम लोगों के लिए रोजगार के बारे में नहीं सोंचा| अब शराब बेंचकर काफी कमाई कर ली है उन्होंने समाज के लोगों से अब शराब का धंधा बंद करने का संकल्प लेकर अन्य रोजगार करने की सलाह दी|

सीओ सिटी डीके सिसोदिया, इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार, कादरीगेट चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डे, व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, मुजफ्फर रहमानी, मुन्ना लाल गुप्ता, मनमोहन मिश्रा, दिलदार ठेकेदार आदि मौजूद रहे|