विश्वकर्मा समाज ने ज्ञानी जैल सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उतर प्रदेश विश्वकर्मा महा सभा फर्रुखाबाद इकाई के पदाधिकारियों द्वारा आज नगर के रेलवे रोड स्थित नगर अध्यक्ष के आवास पर पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की १६ वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई| सभा की अध्यक्षता सीताराम शर्मा एवं संचालन ओमप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया|

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह एक महान व्यक्ति थे| वह समाज के कुल गौरव शाली विश्वकर्मा वंश के रामगढ़िया समाज के थे उनका जन्म ५ मई १९१६ को पंजाव प्रान्त के ग्राम संधवा में हुआ था|

वह अपनी माता से बहुत प्रेम करते थे २३ मार्च १९९१ को जब भारत के सपूत भगत सिंह, सुखदेव. और राजगुरू को फांसी दी गयी तो उनके दिल में ब्रिटिश सरकार के प्रति नफरत पैदा हो गयी और वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ इस लड़ाई में कूद पड़े|

अरुण पाल शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के कुलगौरव की इस अपूर्णीय क्षति को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है| हमें उनके आदर्शो की सीख लेकर अपने समाज की एक जुटता, शिक्षा और राजनीति में पूर्ण भागीदारी रखनी होगी तभी हमारा समाज बुलंदियों को छू सकेगा|

महिला जिला अध्यक्ष वीना शर्मा ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा व अच्छे संस्कार देने की अपील की| नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि समाज में एक जुटता लाये तभी हमारा समाज दिन प्रति दिन आगे बढेगा| इस मौके पर रामबली शर्मा, रामलडैते शर्मा, अनुराधा, माही, मुन्ना, गुड्डी, सीमा, कृष्णा, रामरानी, उमेश, मुकेश सहित शर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे|

( अरविन्द शर्मा की रिपोर्ट )