17 अगस्त से फिर उग्र होगा शिक्षामित्रो का आंदोलन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद : मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त तक न्यायालय द्वारा समायोजन रद किए जाने के विरोध में चल रहे आंदोलन को रोकने की अपील की थी। जिसकी समय सिमा समाप्त हो जाने के शिक्षामित्र फिर आन्दोलन की राह पकड़ रहे है| उन्होंने 17 अगस्त से पुन: आन्दोलन करके का मन बना लिया है |

शिक्षामित्र संघ व शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त तक न्यायालय द्वारा समायोजन रद किए जाने के विरोध में चल रहे आंदोलन को रोकने की अपील की थी।वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग पांडेय ने कहा कि समायोजित शिक्षा मित्रों को सरकार से सम्मानजनक निर्णय की उम्मीद रही है। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश आ गए हैं। 17 अगस्त से शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू होगा। बैठक के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि शिक्षामित्रों के सभी प्रकार के एरियर तत्काल दिलाए जाएं। संजीव सोमवंशी, अरुण कुमार, धर्मेश पाल, पवन यादव, पंचम राजपूत, सुषमा भदौरिया, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।