फर्रुखाबाद: जनपद आए नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई| उन्होंने बैठक में लापरवाह अधिकारीयों के पेंच कसे|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि सीएचसी कायमगंज में निरीक्षण के दौरान जन्म प्रमाण पत्र जारी होने में अव्यवस्था पाई गई थी उन्होंने सीमाओं अरुण कुमार से संबंधित संविदा कर्मचारी की संविधान निरस्त करने के निर्देश जारी किए| इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया सीएससी व जिला अस्पताल पर बायोमेट्रिक मशीन उपस्थिति हेतु लगवाई जाए| नोडल अधिकारी ने पुलिस विभाग को भी कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 108 की लोकेशन चेक करें यदि दुर्घटना बिंदुओं के अनुसार कोई बदलाव होना हो तो उसे भी किया जाए| खाली पड़े पदों पर आशाओं की भर्ती के निर्देश दिए गए|
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान याकूतगंज में एक भी कूड़ादान नहीं पाया गया उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को मुख्य मार्गों पर पर्याप्त कूड़ादान रखने के निर्देश दिए| इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गौशाला निर्माण के पूर्व से ही उसके संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये| जिससे कि भविष्य में गायों को कोई दिक्कत ना हो| विकासखंड मोहम्मदाबाद में आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने से के बाद भी कोई कार्यवाही न करने पर नोडल अधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहम्मदाबाद को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए| नोडल अधिकारी के सामने को बताया गया कि जेई नगर पालिका गड्ढ़ मुक्त के कार्य में रूचि नही ले रहे है| जिस पर उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर पालिका क्षेत्र में सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो शासन स्तर पर कार्रवाई होगी| जिलाधिकारी मोनिका रानी अदि अधिकारी रहे|
Featured Posts
फर्रुखाबाद में फूटा सडकों पर गुस्सा,जगह-जगह से एक आबाज पाकिस्तान... फर्रुखाबाद: जनपद में शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक केबल पाक के खिलाफ आक्रोश ही सडकों पर नजर आया| शाम तक में कई जगहों पर पुलवामा आतंकी हमले पर लोगों का आक्रोश दिखा। लोगों ने जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कई स्थानों पर पाकिस्तान के पीएम का पुतला जलाया गया।
पुलवामा...
बड़ी खबर:साइकिल सबार माँ-बेटे सहित तीन को गैस टेंकर ने कुचला,मौत फर्रुखाबाद:साइकिल से सबार होकर जा रहे माँ-बेटे सहित तीन को तेज रफ्तार गैस टेंकर ने कुचल दिया| जिसमे माँ-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि घायल ने लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया|
थाना राजेपुर के ग्राम शेराखार गौटिया निवासी 50 वर्षीय उर्मिला पत्नी वेदराम जाटव...
वैलेंटाइन डे: फूलों की जुबाँ से कही गयी दिल की बात फर्रुखाबाद:प्यार के इजहार के प्रेम दिवस पर फूल के बाजार सजे रहे| वेलेंटाइन डे पर फूलों की दुकानों पर व बाजारों में गुरुवार की सुबह से ही चहल कदमी दिखी। फूल विक्रेता कोलकाता व लखनऊ से गुलाब की भारी खेप मंगायी थी|
बाजार में दिल की बात रखने के लिए कई तरह के गुलाब खास तौर पर मंगवाए...
30 रुपयें में किस फार्मूले से भरेगा गौ माता का पेट,प्रधान चिंतित फर्रुखाबाद:योगी सरकार ने खुले में विचरण कर रहे अन्ना मबेशियों को अस्थाई गौशालयों में बंद कराकर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी प्रधानों को दे रखी है| पहले तो लगभग एक महीने तक पकड़े गये मबेशियों को खिलाने के लिए प्रधानों को फूटी कौड़ी नही मिली| वही काफी हो हल्ला मचने के बाद सरकार...
61 बंदियों के साथ रिहा हुए शिव और अली ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब फर्रुखाबाद:शासन के फरमान के बाद जेल से बन्दियो के रिहा होने का सिलसिला लगातार जारी है| अभी तक कुल 65 बंदियों को रिहा किया गया था| बुधवार शाम कुल 14 जिलों के 61 और बंदियों की सेन्ट्रल जेल से रिहाई कर दी गयी| इस दौरान जेल से रिहा हुए बंदी शिवबालक व अरबी अली ने एक दूसरे के गले मिल गंगा-जमुनी...
Exactly why Almost Every thing Might Discovered About Online business Is Unsuitable and Precisely what You should consider Your supplier can be created in cable connections. Actually it could not basically in company that you enter to be able to observe a profitable business card holder. The necessary thing is in order to take care of an online business like a new tricky lending broker whose man or women types need to have routine maintenance along with notice a lot like any sort of machine. Follow the clean necessities up to the point your business has the ability to obtain the supplemental things. You don't need to struggle with learning how to perform your company entity, or the technique to promote it since the exact serious business is able to which. Which means that get began your link offering online...
रामनगरिया में अश्लील नृत्य से खफा नागा साधुओं ने मनोरंजन... फर्रुखाबाद:मेला रामनगरिया में पुलिस की सह पर ग्राहकों को लुभाने के लिए सर्कस आदि जगहों पर कराये जा रहे अश्लील डांस से खफा चल रहे नागा साधुओं के एक बड़े समुदाय ने मनोरजन कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया| साधुओ का रूद्र रूप देख मनोरजन कर्मी मौके से खिसक गये| पुलिस ने जैसे-तैसे...
वकीलों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन फर्रुखाबाद:भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के क्रम में सात सूत्रीय मांगों को लेकर जगह-जगह अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया| जिलाधिकारी मोनिका रानी को जिला बार एसोसिएशन,तहसील सदर बार एसोसिएशन,अधिवक्ता संघ अमृतपुर में वकीलों ने ज्ञापन देकर अपनी मांग...
सेन्ट्रल जेल से एक साथ 37 कैदियों की होगी रिहाई फर्रुखाबाद:जेलों में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदियों की समय पूर्व रिहाई को लेकर प्रदेश सरकार ने अपनी नीति घोषित की थी। जिसके तहत सेन्ट्रल जेल फ़तेहगढ़ में निरुद्ध 16 वर्ष से सजा काट रहे 37 बंदियों की रिहाई के आदेश जारी हो गये है| जिन्हें शनिवार को खुली हवा में साँस लेनें...
मनोरंजन की आड़ में अश्लीलता,संतों में आक्रोश फर्रुखाबाद:मेला रामनगरिया में मनोरंजन की आड़ में खुलेआम अश्लीलता परोसी जा रही है। प्रशासन ने लोगों के मनोरंजन के लिए मेले की इजाजत दी है लेकिन मनोरंजन के नाम पर यहां जो परोसा जा रहा है वो आप खुद ही देख लीजिए। हुजूर आप भी देखिए मेले के नाम पर अश्लील डांस। जिससे मेले में कल्पवास...
जेएनआई की खबर का असर जारी:गायों की सुरक्षा में तैनात किये गये आधा दर्जन होमगार्ड
Comments Off on जेएनआई की खबर का असर जारी:गायों की सुरक्षा में तैनात किये गये आधा दर्जन होमगार्ड
फर्रुखाबाद:बीते लम्बे समय से गौसदन कटरी धर्मपुर में गायों की दुर्दशा पर आपने प्रिय जेएनआई में समाचार प्रकाशित किये जा रहे है| जिसका व्यापक असर दिखने लगा है| जिला प्रशासन ने गायों की जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिये आठ होमगार्डो की तैनाती की है|
जेएनआई से सबसे पहले बीते आठ नवम्बर को गौसदन पर देख लो योगी जी: गायों को नोच कर खा रहे जंगली कुत्ते शीर्षक पर समाचार प्रकाशित किया था| जिसमें गायों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पर सबाल उठने लगे थे| क्योंकि रात में गौसदन में तैनात कर्मी भय के कारण रात में गौसदन में नही रुकते थे| जिससे कुत्ते व जंगली जानवर उन्हें खा जाते थे या मार देते थे|
जिला प्रशासन ने इस ओर पहल की| बुधवार से गौसदन में आधा दर्जन होमगार्ड गायों और साड़ों की सुरक्षा में लगा दिए गये| 6 होमगार्ड दो-दो होकर तीन सिफ्टो में तैनात होंगे| जिससे अब गायों को जंगली जानवर और खूनी कुत्तों से राहत मिलेगी|
गौसदन के प्रबन्धक प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया की होमगार्ड की तैनाती की गयी है| अब सुरक्षा को लेकर राहत महसूस हो रही है|
रिजवी होंगे सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक
Comments Off on रिजवी होंगे सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक
फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को विभिन्न जेलों के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें वरिष्ठ अधीक्षक, अधीक्षक, जेलर व डिप्टी जेलर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। यह आदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार की ओर से जारी किया गया है।
जिसमे प्रमुख सचिव ने जनपद मुरादाबाद के जिला जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी को फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल का वरिष्ठ अधीक्षक बनाया गया है| वर्तमान में जेल अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी के पास था| पूर्व में वही सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रहे| उसके बाद उनको पदोन्नति मिल गयी| उन्हें डीआईजी जेल के पद पर पदोन्नत कर दिया गया| वर्तमान में उन्ही के बाद जेल अधीक्षक का चार्ज है|
डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी ने जेएनआई को बताया की जेल अधीक्षक के पद पर तैनाती शासन क तरफ से कर दी गयी है| जल्द नये अधीक्षक चार्ज लेंगे| बीते एक वर्ष से वह ही इस दायित्व को देख रहे थे|
प्रदेश की कारागारों में जल्द लगायें जायेंगे जैमर:जेल मंत्री
Comments Off on प्रदेश की कारागारों में जल्द लगायें जायेंगे जैमर:जेल मंत्री
फर्रुखाबाद:प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार (जैकी) ने जनपद पंहुचकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया| इसके साथ ही उन्होंने कहा की जेलें हाई-टेक हो रही है| जेलों में जल्द जैमर लगाये जायेगे|
बुधवार दोपहर बाद मंत्री मझंना में बीटू गंगवार के शीतगृह में आयेजित कार्यक्रम में भी पहुचे। इससे पूर्व काली नदी पुल पर उनका अपना दल नेताओं ने स्वागत किया| इसके साथ ही उनका काफिला मंझना आ गया| जंहा उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया| जले मंत्री ने कहा की यूपी की जेलों में बड़े पैमाने पर बदलाब हुए है| जेलों को और अधिक आधुनिक बनाया जा रहा है| बीजेपी की योगी सरकार में ही जेलों के भीतर रोटी बनाने व आटा गुथने तक की मशीने लगायी गयी है| जिससे बंदियों को काफी राहत मिलेगी और कार्य भी आसानी से हो जायेगा| जिलाजेल के जेल अघीक्षक विजय विक्रम सिहं ने भी मंत्री का स्वागत किया।
उन्होंने बताया की मोदी सरकार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल स्थापित कराकर यह साबित कर दिया की सरकार कुर्मी समाज की कितनी हितैषी है| उनकी पार्टी के लोग सरदार बल्लभभाई पटेल के अनुयाई है|
इस दौरान अपना दल के जिलाध्यक्ष रिंकू कटियार, सुरजीत कटियार आदि नेता साथ रहे|
लोकसभा चुनाव में 70 सीटें बुआ को चाहिए,बबुआ अंगूठा चूसेंगे:अमर सिंह
Comments Off on लोकसभा चुनाव में 70 सीटें बुआ को चाहिए,बबुआ अंगूठा चूसेंगे:अमर सिंह
वाराणसी:जौनपुर में आयोजित सर्वोदय समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को राज्यसभा सांसद अमर सिंह वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जौनपुर के लिए प्रस्थान किए। जौनपुर जाने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मनमोहन सिंह, अखिलेश यादव और आज़म खान पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में तो राम मंदिर पहले से ही बनी है उसे बस भव्य रूप दिया जाना है। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने सेवाकार्य के लिए पिता की स्मृति में ये जमीन संघ को समर्पित की है। महागठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहाड़ जैसे हैं जिनको हिलाने के लिए विरोधी पार्टियां एक हो रही हैं।
पीएम का किया बचाव : पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए बयान पर अमर सिंह ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह हमारे बहुत ही नजदीकी मित्र हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री को मौन रहने की आदत है। चाहे उनके कार्यकाल में उनका जितना दमन हुआ हो, शमन हुआ हो। संजय बारू को उनकी इच्छा के विरुद्ध निकाल दिया गया हो, टी के नायर की जगह पुलक चटर्जी को बैठा दिया गया हो। इन सभी गतिविधियों का उन्होंने कभी विरोध नहीं किया। वो धरती की तरह हैं, वो सहते रहे हैं, लोग उन्हें रौंदते कुचलते रहे हैं, लेकिन हर किसी का एक जैसा स्वभाव नहीं होता।
सपा को कठघरे में खड़ा किया : उन्होंने आगे कहा, कुछ लोगों का चरित्र होता है कि वो जल्दी किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन उनको जब कोई छेड़ता है तो वो उसे छोड़ते भी नहीं हैं। इसका छोटा रूप मैं हूं और बड़ा रूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। ऋषियों में कई सहनशील भी हुए और कई दुर्वासा जैसे भी हुए। हर आदमी का अपना चरित्र होता है, जो अभिमानी व्यक्ति होगा वो अपनी मां के बारे में क्यों सुनेगा। मैं तो कहता हूं कि चाहे वो सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी हों या देश का कोई भी व्यक्ति, वो अपनी मां के बारे में टीका-टिप्पणी क्यों सुनेगा। मुलायम सिंह की पार्टी जहां दुर्भाग्य से मैं बहुत दिन तक रहा। दशकों तक आज़म खां मुझे गाली देते रहे, मैंने उन्हें कभी कुछ नहीं बोला। कभी सुना आपने कि मैंने आजम खां के विरुद्ध बोला हो। लेकिन, जब आजम खां ने हमारी बच्चियों को तेजाब से नहलाने की बात कही, हमारे परिवार की महिलाओं को काटने की बता कही तब विष्णु का मंदिर बनाने वाले हमारे तथाकथित भतीजे अखिलेश के मुंह में फेविकोल क्यों लग गया और मुलायम सिंह चुप क्यों रहे। जगह-जगह बोलते रहे हमारे भाई हैं। अमर सिंह को छुओ मत, हमारे परिवार का झगड़ा है। ये सब जो लोग हैं, इनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। अगर आप जान लेने के लिए तैयार हो, तो जान देने के लिए भी तैयार रहो। आप गाली दोगे तो सुनोगे भी।
आजम खान पर भड़के : आज़म खां के बयान पर उन्होंने कहा कि वो भारतवर्ष में रहकर भारत माता को डायन कहते थे। उनका पलायन तो बहुत पहले हो चुका है। भारत के संविधान की शपथ लेकर वो मंत्री तो बन गए पर उसी भारत मां को उन्होंने डायन कहा। मुलायम सिंह का जन्मदिवस मनाकर कहा कि खर्चा दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम ने भेजा है। चुने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहा। महात्मा योगी आदित्यनाथ को जो कि ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे हैं, उन्हें भी अपशब्द कहे तो जिस व्यक्ति का आचार, विचार और व्यवहार घटिया और ओछा हो उसके बारे में मै क्या बोलूं।
महागठबंधन को कहा महाहठबंधन : महागठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन नहीं महाहठबंधन है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन होता किसी पूजा के लिये, यज्ञ होता है तो वहां गठबंधन किया जाता है। कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा। मोदी को हराने के लिये उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम एक कर लें, ये कोई नीति-कोई सिद्धांत हैं। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को पहाड़ बताया जिसे हिलाने के लिये पूरे देश के विरोधी दल मिलना चाह रहे हैं। कागज़ की किश्ती, जिसका कागज़ ही गल गया हो, जिसका खाली कंकाल रह गया हो, उस समाजवादी पार्टी से कांग्रेस क्यों समझौता करेगी। दो चार सीट लेकर के बबुआ बुआ की गोद में बैठना चाहें तो बैठ जाएं। 65 से 70 सीटें बुआ को चाहिए, बबुआ अंगूठा चूसेंगे। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में देख लिया कि कांग्रेस का लाभ अखिलेश ले गए पर उसे अखिलेश का लाभ नहीं मिला और वो 7 सीटों पर सिमट गयी, तो दुबारा ये गलती कैसे दोहराएगी।
विहिप पर दिया जवाब : विश्व हिन्दू परिषद् को जमीन देने के मामले पर उन्होंने कहा कि ‘संघ को दान देना एक गंदा शब्द है, संघ इतना बड़ा संगठन है उसे दान की क्या आवश्यक्ता। मैंने सेवाकार्य के लिए पिता की स्मृति में ये जमीन संघ को समर्पित की है, मैंने दान नहीं दिया है। विपक्ष के आरोप कि संघ के जरिये अमर सिंह भाजपा में इंट्री चाहते हैं पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों की बात का जवाब देना उचित नहीं समझता। वहीं राममंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को ये समझ लेना चाहिये कि अयोध्या में राममंदिर पहले से ही मौजूद है। वहां रामलाल की मूर्ति भी है और पूजा भी हो रहा है। विपक्ष को नहीं दिखता है क्या। इस वक्त वहां सिर्फ मंदिर की भव्यता को लेकर बात हो रही है।
मोदी सरकार पर अंगुलियां उठाने वाले नेता जहरीले सांप: जौनपुर में राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मोदी सरकार पर अंगुलियां उठाने वाले सभी नेताओं को जहरीला सांप करार दिया। कहा कि ये सभी अपनी जान बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं और मोदी सरकार को बदनाम कर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, किंतु जनता सब कुछ जान चुकी है। वे बुधवार को सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कालेज मीरगंज में आयोजित सर्वोदय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
भाजपा सर्व समाज की पार्टी : अमर सिंह ने कहा कि भाजपा सर्व समाज की पार्टी है। सभी दल कितना ही जोर लगा लें लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी की आंधी में सभी उड़ जाएंगे। उनका दूर दूर तक कही पता नहीं चलेगा। सपा पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता की भूख इंसान को गद्दार बना देती हैं। उनकी पिछली पार्टी गुंडों की पार्टी थी। इसलिए मैंने किनारा कर लिया। वह तुष्टीकरण की राजनीति करती है, जो देशहित के लिए घातक है। भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश को विकास के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है। केंद्र सरकार ने देश को अंबानी और अदानी नहीं, बल्कि गरीबों को उज्जवला, आयुष्मान बीमा योजना, जनधन योजना और गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बिजली की चमक और गुंडागर्दी की समाप्ति योगी की देन बताया।
Comments Off on नगर पालिका जेई पर लटकी कार्यवाही की तलवार