खबर का असर: आखिर प्रशासन ने कटवाया मौत का पेंड
1
फ़र्रुख़ाबाद:(कम्पिल) बीते कई वर्षो से सड़क किनारे खडा विशालकाय पेंड रहागिरों के लिये जान का खतरा बना हुआ था| जिस पर जेएनआई ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था | समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन आखिर वर्षो से मौत बनाकर लटक रहा विशालकाय पेंड कटवा दिया|
थाना क्षेत्र के कंपिल रुदायन मार्ग पर खड़ा एक विशालकाय साखू का पेड़ बीते कई वर्षो से मौत बनाकर सड़क किनारे खड़ा था| जो कभी भी किसी की जान ले सकता था। इस झुके हुए पौधे पर विजली विभाग ने अपनी बिजली लाइन खींच दी थी। लाइन मैन ने बिजली का पोल लगाने की जगह झुके हुए विशालकाय पेड़ के ऊपर गुजरिया गाड़ रखी थी। बीते 8 अगस्त को जेएनआई ने प्रमुखता से आने वाले मौत के खतरे से आगाह किया था| खबर के बाद आखिर जिला प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम कायमगंज अनिल कुमार के आदेश पर बीते कई वर्ष से सड़क पर लटका पेंड काट दिया गया|
एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि पेंड को कटवा दिया गया है|
Aakash ji