25 हजार का ईनामी बाइकर्स गिरोह का सरगना गिरफ्तार
JNI NEWS : 10-08-2018 | By : JNI-Desk | In : CRIME, FARRUKHABAD NEWS, POLICE
फर्रुखाबाद: पुलिस ने बाइकार्स गिरोह के सरगना को दबोच लिया| उसके ऊपर 25 हजार का ईनाम था| कोतवाली फतेहगढ़ में उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है|
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया की स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित,प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर ने पुलिस फ़ोर्स के साथ सेंट्रल जेल तिराहे से मितौलिया अलीगंज एटा निवासी श्रीनिवास पुत्र जीवाराम राजपूत को दबोच लिया|आरोपी को बाइकर्स गिरोह का सरगना बताया गया है| उसके ऊपर कोतवाली फतेहगढ़ में अबैध हथियार रखने का मुकदमा भी दर्ज है| आरोपी के ऊपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित था|

0