7 डिग्री तापमान ने बड़ा दी कपकपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| दिसंबर का अंतिम सप्ताह आते-आते न्यूनतम तापमान का आंकड़ा भी गिरकर सात डिग्री तक पहुंच गया है। यात्रियों और रिक्शा चालकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने शुरू कर दिये हैं।

पछुआ हवाओं के कांधों पर सवार होकर आयी ठिठुरन और कोहरे में नये साल की आमद की दस्तक सुनाई देने लगी है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम की करवट से पारा लुढ़ककर 7.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सर्दी में देर रात्रि निकलने वाले यात्रियों और गरीब रिक्शा चालकों को राहत देने के लिए प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाना शुरू कर दिये हैं। फर्रुखाबाद में घुमना, चौक, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर और फतेहगढ़ में मिलेट्री चौराहा, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर अलाव जलाये जाने की जानकारी दी गयी है।

मुख्य राजस्व लेखाकार रामसरन ने बताया कि अलाव जलाने के लिए 50-50 हजार रुपये तीनों तहसीलों को भेज दिये गये हैं। शासन ने जनपद के लिए 30 हजार कंबल आवंटित किये हैं। कंबलों की निगम व यूपी हैंडलूम के माध्यम से खरीददारी की जायेगी|