फर्रुखाबाद : सर्दी की आमद और दीपावली पर्व के इस्तकबाल को शहर के बाजार गुलजार हैं। दुकानदारों ने भी दुकानों को विशेष तौर पर सजा रखा है। लोग भी घरों से दीवाली की खरीदारी के लिए उमड़ने लगे हैं। हर तरफ रौनक और चहल-पहल की दिखाई दे रही है। इन दिनों में शहर में सुबह-शाम कुछ ज्यादा ही भीड़ देखने को मिल रही है।
19 अक्टूबर को दीपावली है। धनतेरस को लेकर बर्तन बाजार खूब चमका।परंपरा के अनुसार बर्तन खरीदने को शुभ जो माना जाता है। इसलिए बर्तन विक्रेताओं ने भी खास तैयारी की थी।घुमना बाजार पर स्थित हॉट स्पोट पर जमकर मोबाइल बिक्री हुई| वहीं दीपावली के नजदीक आते-आते बाजारों में भीड़ बढ़नी स्वाभाविक है। इसलिए लोग अभी से खरीदारी में मशगूल होने लगे हैं। दोनों पर्व को लेकर नगर और गांवों के बाजारों में विभिन्न कंपनियों के गिफ्ट, मिट्टी के दीये, श्री गणेश-श्रीलक्ष्मी जी की मूर्तियां और लड़ियां सज चुकी हैं।

शहर की नेहरु रोड, रेलवे रोड व लोहाई रोड वर्तन बाजार में लोग भारी भीड़ रही।श्री गणेश व श्रीलक्ष्मी जी की मूर्तियां व मिट्टी के दीये बेचने वाले दुकानदारअनुभव सास्वत ने बताया कि मिट्टी के दीये दस रुपये दर्जन बिक रहे हैं। रंगीन दीये 15 से लेकर 20 रुपये तक बिक रहे हैं। श्रीगणेश जी और श्रीलक्ष्मी जी की मूर्ति 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक मौजूद है। महंगाई की वजह से ग्राहक अपने बजट के अनुरूप खरीदारी कर रहा है।
फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर मंगलवार सुबह रोडवेज बस व ट्रक की जबर्दस्त भिडंत में एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये| ट्रक चालक एक घंटे तक फंसा रह| उसके बाद उसे निकाल कर लोहिया अस्पताल भेजा गया|
फर्रुखाबाद से सवारियां भरकर मैनपुरी डिपो की बस मंगलवार सुबह मैनपुरी के लिए जा रही थी। इटावा बरेली हाईवे पर बस जब सकवाई मोड़ के निकट सामने से आ रहे गिट्टी भरे ट्रक से बस की आमने सामने जोरदार भिड़ंत से दोनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये| घटना होते की जानकारी होने पर खेतो में काम कर रहे ग्रामीण व रहागीर मौके पर आ गये| बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया| लेकिन ट्रक चालक की हालत गम्भीर थी| वह ट्रक में ही फंस गया |
सूचना मिलने पर मोहम्मदाबाद कोतवाल राजेश पाठक भी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| फ़ोर्स के साथ लगभग एक घंटे के बाद ग्रामीणों ने मिलाकर ट्रक चालक बबलू निवासी गोमती नगर लखनऊ को बाहर निकाल कर लोहिया अपस्ताल भेजा| घायल यात्रियों में चिलसरा निवासी राजाराम, जैतपुर निवासी धीरेंद्र, नीबकरोरी निवासी राजेंद्र, आजाद नगर निवासी महबूब, रैसेपुर निवासी राजबहादुर की बहू प्रीती, नाती आयुष, अनुष्का के अलावा प्रीती की जेठानी पूनम राठौर, उसका पुत्र आदित्य, बुधपाल व उनकी पत्नी नेमा निवासी लोनार, सुशीला पत्नी ज्योराखन नकटौरा हरदोई, टीटू निवासी कटौरा को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया|
फर्रुखाबाद:(राजेपुर) दीवाली पर चोरों ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी|जिसके चलते चोरो ने बीती रात सराफा दुकान से 25 किलो चांदी,आधा किलो सोना व् पांच लाख नकद साफ कर दिये | सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला मछरटटा निवासी राजकिशोर उर्फ़ सोनी गुप्ता की राजेपुर कस्बे में अनमोल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है राजकिशोर ने बताया कि वह सोमबार की शाम को 7 बजे दुकान बंद कर कहर चले गये| मंगलवार को 9 बजे वह दुकान खोलने पंहुचे|जब राजकिशोर ने जब दुकान का शटर खोला तो उसके होश उड़ गये| दुकान के अंदर अलमारी टूटी पड़ी थी| सामान इधर-उध्रर बिखरा पड़ा था| उसने घटना की सूचना पुलिस को दी| कुछ देर बाद दरोगा राशिद अख्तर फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| जाँच में पता चला की चोर दुकान के ऊपर बनी दूसरी मंजिल के पीछे लगे लोहे के जंगले को तोड़कर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया| दुकानदार ने पुलिस को बताया कि लगभग पांच लाख नकद, 25 किलो चांदी 500 ग्राम सोना, व तीन लाख के गिरमी रखे हुये जेबरात चोरी हो गये| पुलिस को घटना से कुछ दूरी पर एक खेत में तीन पाजेब पड़ी मिली|
घटना से लगभग 500 मीटर दूर ही थाना है व 100 मीटर दूर पिकेट की तैनाती है| उसके बाद भी चोरी की इतनी बड़ी घटना हो जाना सबाल खड़े करती है| पुलिस की सक्रियता पर| फिल्ड यूनिट ने भी मौके पर जाकर नमूने लिये| कुछ देर बाद ही एसपी मोहित गुप्ता भी मौके पर पंहुचे| उन्होंने घटना को लेकर पुलिस कर्मियों की जमकर क्लास लगा दी| सराफा व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस से मुकदमा दर्ज कर लिया|
एसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि पुलिस को जल्द से जल्द घटना क खुलासा करने के निर्देश दिये गये है| पुलिस कार्यवाही कर रही है|
फर्रुखाबाद: बुआ के घर दीवाली पर पुताई करने आये छात्र की करंट लगने से हालत गम्भीर हो गयी| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| जंहा उसको मृत घोषित कर दिया गया|
थाना नवाबगंज के मंझना निवासी 18 वर्षीय पटुआ पुत्र अबधेश वाल्मीकि शहर कोतवाली के मदारबाडी काली देवी मंदिर के निकट निवासी बुआ सोनी पत्नी मुकेश के घर दीवाली पर घर की पुताई करवाने के लिये आया था| मंगवार को वह पुताई कर रहा था तभी अचानक वह करंट लगने से गम्भीर हो गया बुआ सोनी व फूफा मुकेश अपने अन्य परिजनों के साथ उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे|
जंहा डॉ० प्रदीप सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया| उनकी मौत के बाद परिजनों को सूचना दी गयी| खबर लिखे जाने तक परिजन लोहिया अस्पताल नही पंहुचे थे|
फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के दरियायगंज में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने के मामले में पुलिस ने 9 लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया|
बीते सोमबार को थानाध्यक्ष संजय गुप्ता अपने हमराह सिपाहियों के साथ दरियायगंज में वाहन चेकिंग का अभियान चला रहे थे| उसी दौरान ग्राम नियामतपुर ठाकुरान निवासी एक युवक बाइक सड़क के निकट खड़ी थी| पुलिस कर्मियों ने उसे टोंक दिया और कागजात मांगे| जिस पर युवक विवाद करने लगा| देखते ही देखते विवाद बढ़ गया तो युवक व उसके और साथियों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर दी थी|
घटना के बाद थानाध्यक्ष ने पंकज सिंह, रिंकज सिंह, गुलशन सिंह पुत्र सत्यपाल व नेपाल सिंह पुत्र शिव मंडल, लालू पुत्र देवेन्द्र निवासी नियामतपुर ठाकुरान व राजकुमार दीक्षित उर्फ़ सोनू पुत्र राधेश्याम निवासी छेदासिंह पट्टी के साथ ही साथ तीन अज्ञातक खिलाफ धारा 332,553,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया|
Comments Off on दीपावली के इस्तकबाल को बाजार गुलजार