फर्रुखाबाद: राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष व व्लाक प्रमुख पद के लिये होने वाली नामांकन व मतग़णना की तिथि बढ़ा दी है| जिससे अब दावेदारों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा|
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने जारी नई अधिसूचना में कहा है कि भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के चुनाव कराये जा रहे है| जिसके लिये 17 जुलाई को मतदान व 20 जुलाई को मतगणना होनी है| इसके अलावा 11 जुलाई से 28 जुलाई तक विधान मंडल का वजट सत्र है| जिसको देखते हुये अब 16 अगस्त में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये नामांकन, उसी दिन नामांकन पत्रों की जाँच, 19 अगस्त को उम्मीदवार की नाम वापसी के साथ ही साथ 22 अगस्त को मतदान कराया जायेगा उसी दिन मतगणना करायी जायेगी| पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष का मतदान 23 जुलाई को था| वही पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान के लिये 23 जुलाई का दिन तय किया गया था|
वही व्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पद के लिये 11 अगस्त को नामाकंन व उसी दिन नामांकन पत्रों की जाँच, 12 अगस्त को उम्मीदवार का नाम वापसी, 13 अगस्त को पहले मतदान उसके बाद उसी दिन मतगणना करायी जायेगी| पहले मतदान 16 जुलाई को तय हुआ था|
फर्रुखाबाद: बुधवार शाम शिकोहाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में बैठी महिला सबारियों सहित एक ही परिवार के लगभग आठ लोगो को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया| जिससे सभी बुरी तरह जख्मी हो गये| सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| घायलों ने जेबर-नकदी लूटे जाने का आरोप भी लगाया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के तलैया शहबजादान निवासी आरीफ पुत्र सन्नू के मामा इब्राहीम निवासी भोगांव मैनपुरी के पुत्र का विवाह था उसमे आरीफ़ के साथ ही साथ उसका परिवार भी गया था| बुधवार को वह शिकोहाबाद कासगंज ट्रेन से परिवार के साथ लौट रहा था| तभी पखना स्टेशन पर एक युवक से विवाद हो गया| जिस पर युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया|
कुछ देर बाद लगभग एक दर्जन आरोपी ट्रेन में चढ़ गये और आरीफ के साथ ही साथ उसकी भतीजा फैजान पुत्र शाकिर, आरिफ पुत्र आकिल, बहनोई शाहिद पुत्र शकूर भतीजी अरसी पुत्री शाकिर, बहन शहनाज व महनाज, भाभी आसिफ पुत्र शाकीर, शाकिर पुत्र सन्नू को मारपीट कर जख्मी कर दिया| आरीफ ने बताया की महिलाओ के साथ जमकर अभद्रता के साथ ही साथ कपड़े भी फाड़ दिये| उनके पास से जेबरात, नकदी व मोबाइल भी लूटे गये| जिसके बाद आरोपी चेन पुलिंग कर फरार हो गये| घटना के बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेश से लोहिया अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया | घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी के दरोगा राजकुमार वर्मा फ़ोर्स के साथ लोहिया अस्पताल पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
जीआरपी फर्रुखाबाद के थानाध्यक्ष राजेश दुबे ने बताया की आरोपी युवक निवासी नगला मोती पखना रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा और युवती से अभद्रता की| तब आरिफ के परिजनों ने नगला मोती निवासी युवक को पीट दिया | जिससे उसका सिर भी फट गया| जिस पर उसने अपने साथीयों को फोन कर बुला लिया और मारपीट कर दी| लूट की घटना गलत है| तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी|
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने को लेकर एक वरिष्ठ अधिवक्ता की नोकझोंक हो गयी| जिसके बाद दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौके पर पंहुचे और हंगामा कर दिया |
कुछ अधिवक्ता चेंबर से सम्बन्धित शिकायत लेकर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कार्यालय में घुसे तभी गेट पर मौजूद कमियों ने उन्हें रोंक दिया| इसी बीच एक प्रशासनिक अफसर से विवाद हो गया| यह देख जिलाधिकारी खफा हो गये| उन्होंने अधिवक्ताओ को चेंबर में ही बैठा लिया| यह खबर जैसे ही उनके अन्य अधिवक्ताओ को लगी तो दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौके पर आ गये और हंगामा शुरू कर दिया|
डीएम ने फोन करके एसपी दयानंद मिश्रा व भारी फ़ोर्स बुला लिया| लेकिन बाद में अधिवक्ताओ का दबाब बढने पर उन्हें जाने दिया गया| जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी|
फर्रुखाबाद: बीजेपी ने आगामी 15 अगस्त से 10 सितम्बर के बीच जिले में प्रस्तावित किसान पंचायत सम्मेलन आयोजित किये जाने की रणनीति पर चर्चा की|
शहर के अनंत होटल ने आयोजित किसान मोर्चा की बैठक में पंहुचे किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राहुल चन्देल ने बताया कि जिले में 15 अगस्त से १ओ सितम्बर के बीच एक किसान पंचायत सम्मलेन आयोजित किया जायेगा| जो किसी केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में होगा| उन्होंने किसानो की आय कैसे दो गुनी हो इस पर चर्चा की साथ ही साथ जिन किसानो का कर्ज माफ़ किया उनके विषय में भी अवगत कराया|
उन्होंने कहा की इस बैठक में किसानो को सम्मानित भी किया जायेगा| बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिये केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओ से लाभ लेने वालों व जिन लोगो को अभी लाभ नही मिला है उनकी भी सूची बनायी जा रही है| उन्होंने बताया की जिले में सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिये 11 लोगो की टीम बनायी गयी है|
इस दौरान विमल कटियार, अशोक कटियार, हेम चंद वर्मा, धर्मेन्द्र कटियार, संतोष शुक्ला, मुकेश सक्सेना, प्रदीप राजपूत आदि मौजूद रहे |
फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) राजनीति गुरु नही चेले भी करना सीख गये एक तरफ शिवपाल सपा से एलर्जी बताकर नई पार्टी के गठन की घोषणा तक कर चुके है| लेकिन चेले है की दोनों पले बजाने से बाज नही आ रहे| बुधवार को पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के समर्थको ने आतंकवाद का पुतला फूंकने के दौरान समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे बुलंद किये|
शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजपाल यादव के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले के शिकार हुए लोगों की मौत के विरोध में शमशाबाद चौराहा पर निकट आतंकवाद का पुतला फूंका| इसके साथ ही पीएम मोदी को चेतावनी भी दी| वही शिवपाल के जोशीले समर्थको ने शिवपाल सिंह के साथ ही समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे बुलंद किये| जो चर्चा का विषय बना हुआ है|
इस दौरान धर्मवीर यादव, राजीव कठेरिया,कमलेश यादव,पूर्व प्रधान दिनेश यादव,इरफ़ान सिद्दीकी, वरुण यादव आदि मौजूद रहे|
Comments Off on जिला पंचायत अध्यक्ष व व्लाक प्रमुख पद के लिये नई अधिसूचना जारी