दहेज उत्‍पीड़न के आरोपी को पकड़ने आयी पुलिस से व्‍यापारियों की मारपीट, बिल्‍ले नुचे

Uncategorized

Qymकायमगंज (फर्रुखाबाद): दहेज उत्‍पीड़न की एक शिकायत पर जांच को आयी पुलिस द्वारा आरोपी की दुकान में ताड़-फोड़ से नाराज व्‍यापारियों का पुलिस से विवाद हो गया जिस के बाद नौबत मारपीट तक की आ गयी और इस खींच तान में कई पुलिस कर्मियों के बिल्‍ले भी नुच गये। पुलिस के साथ आयी महिला व उसके भाइयों की भी पिटाई की गयी।

Qym2 Qym3Qym4 Qym5सोमवार को शहर के एक व्‍यापारी मोहित जैन पुत्र मुन्‍ना लाल की तलाश में आयी स्‍थानीय पुलिस के साथ आगरा पुलिस ने उसकी दुकान में तोड़-फोड़ कर दी। तोड़-फोड़ से आक्रोशित व्‍यापारियों ने पुलिस से मामले की जानकारी ली, तो पता चला कि व्‍यापारी की पत्‍नी श्वेता ने उसके विऱद्ध दहेज उत्‍पीड़न का मुकदमा अपने मायके आगरा में लिखा रखा है। इसी संबंध में पत्‍नी के भाइयों के साथ आगरा की पुलिस आयी थी। व्‍यापारियों द्वारा पुलिस से मोहित जैन के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के बाबत पूंछा तो पुलिस बगलें झांकने लगी। इस पर व्‍यापारी नेता पुलिस से विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर व्‍यापारी नेता मोहित की पत्‍नी के भाइयों से मारपीट करने लगे। बीच बचाव का प्रयास कर रहे पुलिस कर्मियों से भी व्‍यापारी भिड़ गये। इसी खींच-तान में कई पुलिस कर्मियों के बिल्‍ले तक नुच गये। भीड़ ने महिला श्वेता की इस्कारपिओं गाड़ी के चारों पहियों की हवा निकाल दी। वहीं पुलिस के सामने ही स्‍कर्पियों गाड़ी संख्‍या DL-BC AS-0563 में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी तथा महिला के साथ अभद्रता करते हुये मारपीट की।

मोहित व उसके परिजनों का आरोप है कि कायमगंज कस्बा चौकी प्रभारी आरबी सिंह ने महिला श्वेता से भारी रकम लेकर गिरफ्तारी के झूठे कागजात बनाकर यहां पहुंचे थे। कस्बा चौकी प्रभारी ने बिना गिरफ्तारी आर्डर दिखाये को गिरफ्तार कर लिया और हम लोगों से गाली गलौज करते हुये मारपीट की।

बाद में व्‍यापारियों का आक्रोश देश कर व्‍यापारी वहां से खिसक लिये।