फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग के मंडलीय सहायक निदेशक बीके गिल के जनपद के दौरो का आज सोमवार को यहां दौरे का तीसरा दिन था। श्री गिल के यहां दौरे के बावजूद जनपद के अधिकांश विद्यालय बंद रहे। श्री गिल बीएसए कार्यालय में कुछ देर बैठ कर दोपहर बाद कानपुर के लिये निकल गये। पूछने पर जानकारी न होने की बात कह कर कन्नी काट गये।
विदित है कि सहायक निदेश बेसिक शिक्षा बीके गिल विगत तीन दिनों से जनपद में डेरा डाले थे। आज सोमवती अमावस्या के लिये विभागीय तातील नामें में अवकाश का कोई उल्लेख नहीं है। जबकि विगत वर्षों में सोमवती अमावस्या की छुट्टी होती रही है। शिक्षकों में इसको लेकर भ्रम की स्थिति का लाभ उठाकर वैसे ही स्कूल जाने से कन्नी काटने वाले परिषदीय अध्यापक स्कूलों से गायब रहे। जिसके चलते सोमवार को जनपद के अधिकांश विद्यालय बंद रहे। मजे की बात है कि कई शिक्षक नेताओं द्वारा इस संबंध में बीएसए से पूछे जाने के बावजूद भ्रम की स्थिति दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया गया।
एडी बेसिक बीके गिल से जब इस संबंध में पूछा गया तो वह जानकारी न होने की बात कह कर कन्नी काट गये।