नये कलेवर में दिखेगा फर्रुखाबाद महोत्सव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चौदहवें फर्रुखाबाद महोत्सव को बेहतर ढंग से करने के लिए जोरदारी से तैयारियां चल रही हैं|

महोत्सव के अध्यक्ष डॉ रामक्रष्ण राजपूत ने पटेल पार्क में पत्रकारिता वार्ता के दौरान महोत्सव की तैयारियों का खुलासा किया| उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मिनिस्ती एस २६ दिसम्बर को पटेल पार्क में महोत्सव का उद्घाटन करेंगीं| उन्होंने बताया कि बीते वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष महोत्सव नये रंग रूप में देखने को मिलेगा|

श्री राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम में राजनेताओं को अधिक महत्व न देकर साहित्यकारों, कवियों व आम जनता को तवज्जो दी जायेगी| उन्होंने बताया कि इस वर्ष कई नये कार्यक्रम शामिल किये गए हैं| इस वर्ष कम घाटा होने की उम्मीद है|

महोत्सव के स्वागत सचिव राकेश सिंह चौहान ने बताया कि २९ दिसम्बर को महोत्सव में डायविटीज शिविर का आयोज किया गया है| जिसमे डायविटीज व उससे सम्बंधित बीमारियों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा|

आयोजन समिति के सहयोगी अनिल मिश्रा एडवोकेट, डॉ पीएस सूद, डॉ कैशर खां, सभासद राजन राय राजपूत जौली, क्रष्ण कान्त त्रिपाठी अछर, बसी अहमद बसी के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के बन्स्हज ग्रीश चन्द्र दुबे, महेश चन्द्र शुक्ला एवं जेपी सिंह आदि मौजूद रहे|