अलीगंज के ब्लाक प्रमुख नवाबगंज इलाके में मतदान केंद्र पर हिरासत में लिए गए

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION

OMPAL SINGH BLOCK PRAMUKHफर्रूखाबाद: जनपद एटा के ब्लाक अलीगंज के ब्लाक प्रमुख ओमपाल सिंह यादव को फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज ब्लाक के मतदान केंद्र हथोड़ा पर मेरापुर थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है| पुलिस के मुताबिक गैर जनपद के ब्लाक प्रमुख ओमपाल हथोड़ा मतदान केंद्र पर अपने एक समर्थक के पक्ष में चुनाव प्रभावित कर रहे थे|

एटा के ब्लाक अलीगंज के प्रमुख ओमपाल सिंह यादव बाइक पर सवार होकर थाना मेरापुर के ग्राम हथौड़ा प्राइमरी स्कूल मतदान केन्द्र पर पहुंचे। दरोगा मुकेश सिंह चौहान ने मतदान केन्द्र में घुसकर चुनाव प्रभावित करने के आरोप में ओमपाल सिंह यादव को पकड़ लिया।

पकड़े जाने पर सपा नेता ने अपना नाम व पद बताकर पुलिस पर छोड़ने के लिये दबाब बनाया। ओमपाल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम परूली के हनुमान मंदिर में पूजा करने जा रहे है। पुलिस ने ओमपाल सिंह की एक नही सुनी और उन्हे चारपहिया वाहन से थाने ले गयी। ओमपाल सिंह यादव का साथी युवक बाइक लेकर वापस लौट गया।

बताया जा रहा है कि ब्लाक नवाबगंज तृतीय क्षेत्र से ब्लाक नवाबगंज की प्रमुख शकुंतला देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है उन्ही के पक्ष में अलीगंज के ब्लाक प्रमुख ओमपाल सिंह यादव में आये थे।