फर्जी आवास आवंटन को लेकर दलितों मे संघर्ष

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मान्यवर काशीराम कालोनी में फर्जी आवास आवंटन कराने की शिकायतों को लेकर गरीब दलित ही आपस में संघर्ष करने पर उतारू हो गए हैं| शिकायत करने गई दलित महिला सुनीता की कचहरी के बाहर ही सरेआम पिटाई कर दी गयी|

वन्धौआ स्थित मान्यवर काशीराम कालोनी में रहने वाली स्वर्गीय रमेश जाटव का पत्नी सुनीता अपनी चार छोटी बच्चियों के साथ शिकायत करने फतेहगढ़ गई| वहां उसकी कालोनी में रहने वाली महिला बबली ने जमकर पिटाई कर दी| सुनीता रोती हुयी बच्चों के साथ पुलिस कार्यालय पहुँची|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने घटना की जानकारी कर सूचना दर्ज कराने को कहा| महिला थाने में उसकी सूचना दर्ज कर ली गयी| सुनीता ने बताया आज सुबह डूडा के परियोजना निदेशक ने कालोनी वालों को जानकारी दी कि अवधेश कुमार व उसकी पत्नी बबली ने कई लोगों के विरुद्ध फर्जी ढंग से आवास आवंटन कराने की शिकायत की है|

सुनीता ने आरोप लगाया कि अवधेश व उसकी पत्नी ने फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र लगाकर गलत ढंग से आवास आवंटन कराये हैं| यह लोग रिश्वत न देने पर आवंटन रद्द कराने की धमकी देकर झूंठी शिकायतें करते हैं| अवधेश कई बार छेड़खानी भी कर चुका है| उधर बबली भी कालोनी वालों की शिकायत करने पुलिस कार्यालय पहुँची परन्तु वहां सुनीता को रोता देखकर उलटे पैर वापस लौट गई|

जिलाधिकारी के निर्देश पर डूडा के पीडी ने उन आबंटीयों को नोटिस जारी किये हैं जिसके आवास में ताले लटक रहे हैं| नए सिरे से आबंटीयों की जांच-पड़ताल शुरू होने से उनमे खलबली मच गई है|