फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर इटावा वरेली हाइवे पर टैम्पो पलटने से विजय जाटव पुत्र स्व रामचन्द्र जाटव सहित छ लोग घायल हो गए| गंभीर घायल विजय को पुलिस ने लोहिया में भर्ती करवा दिया उपचार के दौरान मौत हो गयी| घटना के बाद नाबालिग टैम्पो चालाक फरार हो गया|
गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे मसेनी से पांचाल घाट की ओर जा रहा टैम्पो सख्या यूपी 76 के 2791 में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे| सभी पांचाल घाट जा रहे थे तभी अचानक टैम्पो पलटने से उसमे सवार लोग घायल हो गए| विजय जाटव पुत्र स्व रामचन्द्र जाटव हाल निवासी बधोआ मसेनी मूल रूप से गैसिंगपुर मोहम्मदाबाद के रहने वाले थे| जिनकी लोहिया में उपचार के दौरान मौत हो गयी| पुलिस ने टैम्पो को अपने कब्जे में ले लिया| लेकिन टैम्पो चालक मौका देख कर फरार हो गया| विजय अपने घर में सवसे बड़े थे इनके चार छोटे भाई इंद्रपाल, रमेश, महेश, निखिल है| इनकी पत्नी माया देवी है विजय की एक मात्र पुत्री नैना आठ वर्षः की है| विजय दीनदयालबाग में राज मिस्त्री का काम कर रहा था|
घटना की सूचना पर परिजन लोहिया अस्पताल पहुंच गए| घटनस्थळ के पास मौजूद लोगो ने बताया कि टैम्पो चालाक एक छोटा बच्चा था| इस रूट पर टैम्पो ज्यादातर छोटे लड़के चला रहे है| इनमे न ही किसी के पास ड्राविंग लाइसेंस है न गाड़ी के कागजात लेकिन फिर भी रोड पर खुलेआम टैम्पो चल रहे है| ट्रैफिक पुलिस इन नाबालिको पर कोई कार्यवाही नही कर रही है क्योकि लोगो ने कहा ट्रैफिक पुलिस से मिलकर सभी गाड़िया चल रही है इन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है| इस कारण आए दिन लोग मर रहे है |