20वें वार्षिकोत्सव पर कटरा के लिए रवाना हुई रेल यात्रा

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:माता वैष्णो देवी मंदिर भोलेपुर के संस्थापक डॉ राकेश तिवारी के संयोजन में मंदिर के 20वें में वार्षिकोत्सव पर ट्रेन यात्रा का आयोजन किया गया। डॉक्टर तिवारी ने ट्रेन के इंजन का पूजन कर ट्रेन को रवाना किया।
रविवार को लखनऊ से चल कर फतेहगढ़ होते हुए फर्रुखाबाद कासगंज बरेली मुरादाबाद सहारनपुर अंबाला लुधियाना पठानकोट, जम्मू होते हुए कटरा पहुंचने वाली माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन को डॉक्टर तिवारी ने पूजा अर्चना के बाद रवाना किया। लगभग 2000 श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने को ट्रेन से रवाना हुए। ट्रेन यात्रा के दौरान फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं ने मां के जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
रविवार सुबह को 2 घंटे देरी से आई ट्रेन का श्रद्धालुओं ने बेसब्री से इंतजार किया । श्रद्धालुओं ने मोबाइल तथा म्यूजिक सिस्टम पर माता की भेंटे चला कर जमकर डांस किया। ट्रेन में बैठे श्रद्धालुओं ने ढोलक वजीरे के साथ यात्रा निकाली ट्रेन के विभिन्न स्टेशनों पर रुकने के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्लेटफार्म पर उतरकर माता के जयकारे लगाते रहे। सर्दी व कोहरे का असर भी श्रद्धालुओं की भक्ति को डिगा नहीं सका। डॉ राकेश तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष माता वैष्णो देवी अनुकंपा से ट्रेन बस के द्वारा हजारों श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाते हैं।
उन्होंने बताया की 25 दिसंबर को कटरा में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा वहीं शाम को माता का जागरण होगा जागरण में मुंबई दिल्ली राजस्थान आदि से प्रसिद्ध कलाकार रात भर माता की भेंटे गाएंगे। बताया कि 25 दिसंबर को पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए माता का भंडारे का आयोजन किया जाएगा रात्रि जागरण के बाद कन्याओं को भोज करा कर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस दौरान डॉक्टर राहुल तिवारी, डॉ0 श्वेता तिवारी, डॉ0 रोहित तिवारी, श्रवण कुमार द्विवेदी, रत्ना तिवारी, कंचन मिश्रा ,सोनू मिश्रा, राजेश शुक्ला, टिंकू दीक्षित,सीपू तिवारी आदि मौजूद रहे।