जिला पंचायत शमसाबाद के लिए 47 व राजेपुर के लिये 40 नामाकंन

Uncategorized

naamakanफर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य पद के लिये दूसरे चरण के नामाकंन हेतु गुरुवार को शमसाबाद व राजेपुर से जिला पंचायत के प्रत्याशियो ने अपने नामांकन दाखिल किये| जिसमे पहले दिन शमसाबाद में सबसे अधिक नामांकन दाखिल किये गये|

गुरुवार को हुये नामाकंन में शमसाबाद के लिये 47 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये| जिसमे शमसाबाद प्रथम से फेरु सिंह, दामोदर सिंह, राजेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, लज्जाराम, महावीर राजपूत, अनिल पाल, द्वितीय से मंजू सिंह, ओमशंकर, जबर सिंह, सालिग्राम, सुखवेटी, उजमा बेगम, अभय प्रदीप, सुमन गंगवार, अजीत यादव, बलराम, रविन्द्र प्रताप, शरद वर्मा, सीयादेवी,तृतीय से बैधनाथ, जगदीश हंशराम, अतुल सिंह, रवेन्द्र गंगवार, गुरुदीप सिंह, बीना गंगवार, ब्रजमोहन गंगवार, राजेश कुमार, चतुर्थ से अतुल कुमार, सतेन्द्र, अमित कुमार, आदेश कुमार, प्रदीप ग्रीश चन्द्र, प्रदीप कुमार, दमयंती शाक्य, राजीव विनीत कुमार यादव, विजेंद्र सिंह|

राजेपुर जिला पंचायत प्रथम से सदाप्यारी, सरोजनी, गंगादेवी, श्री कृष्ण, रमेश चन्द्र राजपूत, अंजू राजपूत, शिवाशीष तिवारी, फुलमती, राजीव प्रताप सिंह, राम मिस्टर यादव, राघवेन्द्र मिश्रा, रजत कुमार, अशोक, द्वितीय से सुमित्रा देवी, मुन्नू सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह, सुप्रीत सिंह, साधन, बालक राम, राम प्रकाश, रामभरन, नन्हे सिंह यदव, ब्रजपाल सिंह, जागेश्वर दयाल, सुनील गिहार, मोहम्मद सबी खां, छोटे शुक्ला, तृतीय से रीता शुक्ला, शिवा सिंह, अंतिमा सिंह, सत्यवती, छाया, सरोज सिंह, मनोरमा, मुनीस रेनू वाजपेयी,कुसमा देवी, चतुर्थ से संतोष ने अपना नामांकन कर दिया|
दो अक्टूबर पर बंद रहेगा नामांकन
शुक्रवार को दो अक्टूवर को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन प्रक्रिया बंद होगी| शनिवार को नामाकंन कराये जायेगे|