आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का जोरदार स्वागत

Uncategorized

surendr pandeyफर्रुखाबाद: आईसेक्ट द्वारा युवाओं से कौशल विकास की जानकारी साझा करने के उद्देष्य से देष व्यापी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कौशल विकास यात्रा का आगमन हुआ। जहां सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक यात्रा का स्वागत किया। साथ ही कौशल विकास के महत्व की जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान आयोजित सेमिनार में विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई। कौशल विकास यात्रा कई वर्षो से आईसेक्ट द्वारा युवाओं के बीच कौषल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास रहा है, जिसे विभिन्न एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस दौरान छात्रों को अन्य कार्य च्डज्ञटल्ए डिजिटल लिटरेसी मिशन की जानकारी भी प्रदान की गई।

asiyan pandey 2विदित हो कि आईसेक्ट-एनएसडीसी पार्टनरषिप कार्यक्रम के तहत इन यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। ये यात्राएं दिनांक 28 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच पूरे देश में 15 राज्यों एवं लगभग 230 जिलों में विभिन्न मार्गों पर एक साथ चलते हुए सैकड़ों ब्लाॅक/तहसील मुख्यालयों से होकर गुजरेंगी। काउंसलिंग अभियान यात्रा के बारे में आईसेक्ट के रीजनल मैंनेजर लियाकत अली खोखर ने बताया कि आइसेक्ट इन यात्राओं के माध्यम से प्रदेष के युवाओं में रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम के प्रति चेतना का विकास करना चाहता है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में भारत के विकास तथा निर्माण में कौषल (स्किल्स) का विषेष महत्व रहेगा और स्किल्स में पारंगत व्यक्ति त्वरित रोजगार प्राप्त करेगा। यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को ये बताया गया कि किस स्किल्स में पारंगत युवा को रोजगार प्राप्त करने की संभावनाएं अधिक होती है। ये भी बताया गया कि किन-किन स्किल्स के पाठ्यक्रम वर्तमान में उपलब्ध है और भविष्य में कौन से षुरू होना है। इसी तारतम्य में फर्रूखाबाद में आइसेक्ट की काउंसलिंग अभियान यात्रा का आगमन हुआ है।

इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन भी स्थानीय आईसेक्ट के अधिकृत केन्द्र एषियन काम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा अग्रवाल सभा भवन न01 पर किया गया। इसमें विद्यार्थी वर्ग, युवा वर्ग, रोजगार चाहने वाले, षिक्षाविद, चिंतक व बुद्धिजीवी षामिल हुए। सेमिनार में आईसेक्ट-एनएसडीसी द्वारा चलाए जा रहे रोजगारोन्मुख कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गई। छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें आयेाजित की गई जिसमें विजयी छात्रों एवं इंस्टीट्यूट के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। राधारमन षुक्ला ने गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही कोर्स के दौरान छात्रों का कौषल विकास एवं कोर्स के उपरांत रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने के लिए आईसेक्ट स्किल्स मिशन के प्रयास तथा उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।

आईसेक्ट द्वारा आयोजित सेमिनार में शहर के पूर्व प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्र (कंचन) ने आईसेक्ट-एनएसडीसी की इन यात्राओं के महत्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि इस अभिनव प्रयास से जिले के युवाओं को रोजगारोन्मुख मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। साथ ही वे अपने भविष्य निर्माण की योजना भी इसका लाभ उठाकर बेहतर ढंग से बना सकते हैं। समाज के लिए उपयोगी तथा युवा वर्ग के लिए लाभकारी इस तरह की यात्राओं का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे की दुविधा से घिरे युवाओं को सही दिशा मिल सके।

उल्लेखनीय है कि आईसेक्ट और भारत सरकार के उपक्रम एनएसडीसी के हाल ही में हुए समझौते के तहत विभिन्न कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रवेष भी प्रारंभ हो गए हैं। इसमें 100 से भी अधिक डिप्लोमा व सर्टीफिकेट पाठ्यक्रमों को षामिल किया गया है। एनएसडीसी द्वारा आईसेक्ट का चयन नोडल संस्था के रूप में किया गया है। आईसेक्ट व एनएसडीसी द्वारा अर्द्धषहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्यूटर आईटी हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे रोजगारोन्मुख विषयों पर आधारित प्रषिक्षण कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, इलेक्टाॅनिक्स, एवं हार्डवेयर, बैंकिंग, व फायनंषियल सर्विसेज, टीचर एवं एस्सोर प्रषिक्षण, टेक्सटाइल, एग्री स्किल्स तथा रिटेल आदि विषयों के पाठ्यक्रम आईसेक्ट द्वारा संचालित हो रहे हैं। आईसेक्ट के सुनील शुक्ला ने कहा कि आईसेक्ट से जुड़कर अधिक से अधिक छात्रों के पास अपने सपनों को नया आयाम देने का मौका है। आईसेक्ट का उद्देश्य छात्रों को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर उन्हे स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है।

आईसेक्ट के जिला प्रबंधक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि भारत में कौशल विकास के महत्व को पहचानते हुये कौशल विकास और उद्यामिता मंत्रालय का गठन किया। इस मंत्रालय को बनाने का उद्देश्य युवाओं के हुनर को तराशना है। आईसेक्ट एन0एस0डी0सी0 कौशल विकास संस्थान की प्रबंध निदेशक सुश्री आकाक्षां सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि एन0एस0डी0सी0 का उद्देश्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों मे कुशल जनशक्ति की वढ़ती जरूरत को पूरा करना एवं कौशल की आपूर्ति और मांग के अन्तर को कम करना है।
कार्यक्रम का संचालन आकाक्षां सक्सेना ने एवं आभार प्रदर्शन जिला प्रबंधक सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की फैकल्टी अभय सक्सेना, सुमित सिंह, सारिका शुक्ला,, सोनम शुक्ला, सुरभि शुक्ला, पूजा चैरसिया, मो0 रियाज, अतुल कश्यप, मिताली शुक्ला,, अलका सिसोदिया, अभिषेक शुक्ला, अनुराग पाण्डेय, अतुल कपूर पंकज पाण्डेय आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।