जिला पंचायत सदस्य के लिये 71 दावेदारों ने किया नामांकन

Uncategorized

namnkanफर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य के लिये पहले दिन 71 प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन जमा कर दिया| जिसमे से कुछ डमी प्रत्याशी भी बताये गये है| दूसरे दिन यह संख्या तकरीबन डेढ़ सैकड़ा के पार पंहुच सकती है|

प्रथम चरण में बढ़पुर व कमालगंज में जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव होना है| जिला पंचायत सदस्य पद के लिये बढ़पुर प्रथम से आशादेवी, कन्यादेवी, गीता कटियार, पूर्व मिस फर्रुखाबाद व बीजेपी समर्थित निहारिका पटेल| बढ़पुर द्वितीय से रुक्मणी, मिथिलेश, मुन्नी देवी, सरनाम, रामोतार, राम नरेश, मौर श्री, राजकुमारी, चन्द्र पाल मोरपाल, बहुजन किसान दल से नेत्रपाल कठेरिया, सरोज, अतुल कुमार, ओमप्रकाश कठेरिया| बढ़पुर तृतीय से अमित कुमार, कुसुमलता, पंकज, भाजपा से समर्थित भूदेव राजपूत, दृगपाल सिंह बाबी , विजय यादव सहित पूरे बढ़पुर जिला पंचायत में कुल 35 लोगो ने अपना नामांकन कराया|

वही कमालगंज जिला पंचायत क्षेत्र से प्रथम से वेदराम, उदयभान पाल, द्वितीय से श्रुति कटियार, तारिक अहमद, गीता यादव, पुष्पा यादव, रिंकी देवी, तृतीय से शमा परबीन, नरेन्द्र, हंसराम,चतुर्थ से विजय प्रजापति, निसार अहमद, राजेन्द्र सिंह पाल, अजय कुमार, पंचम सरिता यादव, शकुंतला राजपूत, प्रेम लता राजपूत, षष्टम से विवेक कुमार, उर्मिला देवी, छोटू यादव, डॉ० जेपी वर्मा, विवेक, विकास कटियार सहित कुल 36 लोगो ने सोमबार को अपना नामांकन कराया|