नामाकंन में अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था

Uncategorized

sp diennsh kumar piफर्रुखाबाद: दो दिन चलने वाले नामाकंन प्रक्रिया के लिये पुलिस ने अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था का बन्दोवस्त किया है| नामाकंन कक्ष तक पंहुचने से पहले प्रत्याशी को कड़ी सुरक्षा से गुजरना होगा| सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया जायेगा|

सोमवार को होने वाले जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के नामांकन के लिए एसपी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। विकास खंड बढ़पुर व् कमालगंज और कलेक्ट्रेट परिसर में चप्पे.चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मातहतों को निर्देश दिये कि प्रत्याशी और समर्थकों के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश न कर सके। नामांकन करने वालों की सघन तलाशी ली जाये और इसके बाद ही उन्हें प्रवेश द्वार से प्रवेश करने दिया जाये। सुरक्षा की दृष्टि से पांच बैरियर बनाये गये हैं। जीआईसी गेट के सामने, कचहरी तिराहाए, जिलापूर्ति कार्यालय गेट अभीलेखागार न्यायालय के सामने बैरियर बनाया गया है। जीआईसी फतेहगढ़ के बैरियर पर एक उप निरीक्षकए तीन सिपाहियों को तैनात किया गया है।

कचहरी तिराहे पर एक उप निरीक्षक तीन सिपाही, जिलापूर्ति कार्यालय गेट पर कोतवाल फतेहगढ़ए दो उप निरीक्षकए चार सिपाही डेढ़ सेक्सन पीएसी को तैनात किया गया है। अभीलेखागार न्यायालय के सामने बैरियर पर एक हेड कांस्टेविलए दो सिपाही नामांकन कक्ष प्रवेश द्वार पर एक हेड कांस्टेबिलए तीन सिपाहीए नामांकन कक्ष के मुख्य द्वार पर एक उप निरीक्षक दो सिपाहियों को तैनात किया गया है। वहीं विकास खंड में भी महिला सिपाही और उप निरीक्षकों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दस्त नही होगी| नियम कानून तोड़ने वालो पर कार्यवाही की जायेगी|