आचार सहिता को ताक पर रख रंग डाली पंचायत घर की दीवारे

Uncategorized

rekhaफर्रुखाबाद: अचार सहिता को किस कदर ताक पर रखा जाता है यह देखना है तो विकास खंड बढ़पुर के ग्राम विजाधरपुर जाना होगा| सरकारी भवन जो की ग्राम प्रधान के निवास से चंद कदम की दूरी पर है| उस पंचायत भवन को बीडीसी के एक प्रत्याशी ने अपने प्रचार का जरिया बनाया और उस पर जमकर अपना प्रचार लिखा दिया|

ग्राम सभा विजाधरपुर व धन्सुआ से बीडीसी लड़ रहे प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से पहले यह कौन बताये की आखिर अधिसूचना जारी होने के बाद आचार संहिता लागू है| गलती उनकी नही उन्हें पता हो तब ना| उन्हें केबल वोट मांगकर चुनाव जीतना है फिर चाहे उसके लिये उन्हें प्रचार हेतु गाँव की दीवार हो या फिर बिजली का पोल सभी पर अभी भी कई प्रत्याशी लटके हुये है| देखना है कि खबर के बाद आखिर प्रशासन कितने समय के गाँव की सरकारी दीवार पर अपने नियम कानून की झाड़ू लगाता है|

एसडीएम अजीत सिंह ने बताया की सरकारी दीवार पर प्रचार लिखना भी आचार संहिता का उलंघन है| पंचायत घर की दीवार पर लिखा प्रचार जल्द हटाया जायेगा| यदि दोबारा लिखा गया तो कार्यवाही होगी|

Comments are closed.