नये ट्रेक्टर ने लेली मालिक की बलि

Uncategorized

udy vir sinngh1फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिन ही नया ट्रेक्टर लेकर आये थाना क्षेत्र के ग्राम खकतौरा निवासी 30 वर्षीय उदयवीर सिंह पुत्र वीर यादव का ट्रेक्टर अचानक पलट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नही दी|

उदयवीर ने बीते दिन ही सोनालिका ट्रेक्टर खरीदा था| जिससे वह जा रहा था| तभी दहेलिया-कमालुद्दीनपुर के बीच अचानक सामने से आ रही बैलगाड़ी बचाने के प्रयास में अचानक खड्ड में गिर गयी| जिससे वह उसके नीचे दब गया| मौके पर ही उसकी मौत हो गयी| परिजनों से उसकी सूचना पुलिस को नही दी| परिजन शव लेकर चले गये|