प्रसाद वितरण को लेकर मारपीट के बाद पथराव, फायरिंग

Uncategorized

snjiv mishraa vivadफर्रुखाबाद: बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के नवाब न्यामत खां पूर्व निवासी सौरभ राजपूत पुत्र मनोज व रेलवे रोड निवासी कल्लू पुत्र गेंदनलाल शर्मा के बीच हुई मारपीट पथराव व फायरिंग में बदल गयी| जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने अधिवक्ता सहित कई लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है| सभी आरोपी अभी फरार है|

विदित है की बीते दिन पांडेश्वर नाथ मन्दिर में प्रसाद वितरण को लेकर कल्लू व सौरभ में जमकर मारपीट हो गयी थी| जिसके बाद मामला शांत हो गया था| बीती रात सौरभ को अकेला देखकर कल्लू व उसके कई साथियों ने उसे घेर लिया| और जमकर मारपीट कर दी| मारपीट होते देख मौके पर मौजूद व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी ने आपत्ति की तो आरोपी ने व्यापारी नेता से भी अभद्रता कर दी| जिसके बाद आरोपी अपने घर चले गये| इसी बात की शिकायत करने संजीव मिश्रा बाबी आरोपियों के घर जा रहे थे तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया| दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ| इसी बीच अँधेरे का फायदा उठाकर किसी ने फायरिंग भी कर दी|
संजीव मिश्रा ने घटना की सूचना पुलिस को दी| मौके पर सीओ सिटी योगेश कुमार, कोतवाल फर्रुखाबाद ,फतेहगढ़, मऊदरवाजा पुलिस मौके पर पंहुची|

पुलिस ने आरोपीयो के घर दबिस भी दी| लेकिन कोई हाथ नही आया| पीड़ित डीएनकालेज के छात्र सौरभ ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी| जिस पर पुलिस ने कल्लू ,गेंदनलाल शर्मा, अधिवक्ता विजय शर्मा, शिवजीत, जितेन्द्र व दो किशोरों के खिलाफ धारा 147,148,149,323,307,336,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है| पुलिस जाँच में जुटी है|