आनलाइन गैस कनेक्शन की सुविधा के लिए नयी वेबसाइट

Uncategorized

lpg_258_gJNIDESK . सरकार ने रसोई गैस के नए कनेक्शन की बुकिंग के लिए कंज्यूमर्स को नई सुविधा दी है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। एक सितंबर से व्यवस्था देश में शुरू हो गई है। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू होने के बाद सिर्फ 48 घंटे में नया कनेक्शन कंज्यूमर के पास पहुंच जाएगा।
नए कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सरकार ने नया पोर्टल लॉन्च किया है। इसका नाम ‘सहज’ रखा गया है। इसे (MyLPG.in) से लिंक किया जाएगा। इस वेबसाइट पर जाकर कंज्यूमर अपना कनेक्शन बुक कर सकेंगे। इसकी पेमेंट भी ऑनलाइन की जा सकेगी। नए कनेक्‍शन की ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी लोगों को एजेंसी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। आपका बुकिंग कनेक्शन रेगुलेटर, सिलेंडर और गैस पाइप के साथ अगले 4 दिन में आपके घर पहुंच जाएगा। पेट्रोलियम मंत्री के मुताबिक, इसके लिए सबसे नजदीक के एलपीजी एजेंसी वितरक से नए कनेक्‍शन की डिलिवरी की जाएगी।
ऐसे बुक करें ऑनलाइन कनेक्शन,
> MyLPG.in वेबसाइट खोलने के बाद कॉर्नर पर ‘सहज’ पोर्टल का लिंक मिलेगा। पहले इस लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको ‘ऑनलाइन कनेक्शन’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
> आवेदक को अपनी फोटो के साथ आधार नंबर व बैंक खाता संख्या अपलोड करना होगा।
> आईडी प्रूफ का डिटेल देने के बाद रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
> रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प आएगा।
> भुगतान करते ही आवेदक के ई-मेल पर संदर्भ संख्या आएगी। पेमेंट का डेक्लेरेशन भी ई-मेल पर मिलेगा।
> गैस कंपनी द्वारा कनेक्शन जारी करते ही एक कॉपी कस्टमर के ई-मेल पर पहुंच जाएगी।
स्टेप-1: सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSplash.aspx क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड की वेबसाइट खुलकर आएगी। इसमें एक स्टार्ट नाउ का बटन होगा। इस पर क्लिक करने से एक और पेज खुलेगा।
स्टेप-2: इस पेज पर आपसे आपकी डिटेल्स मांगी जाएंगी। इनमें तीन ऑप्शन होंगे। पहला कौन से राज्य के निवासी हैं, कौन से शहर के निवासी हैं। इसके बाद किस बेनेफिट के लिए आप आधार कार्ड को लिंक करा रहे हैं। इसमें एक ही ऑप्शन आएगा LPG. इसके बाद इसमें कंपनी का नाम भरना होगा।
स्टेप-3: तीसरे स्टेप में आपको अपना डिस्ट्रीब्यूटर, कंज्यूमर नंबर भरना होगा। इसके बाद ई-मेल आईडी, फोन नंबर और आधार नंबर देना होगा।
https://rasf.uidai.gov.in/…/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx
स्टेप-4: वेरिफिकेशन
मोबाइल, ई-मेल आईडी रजिस्ट्रर कराने के बाद आपके पास एक OTP नंबर आएगा। वेरिफिकेशन कोड की जगह ये नंबर एंटर कीजिए और फिर बॉक्स में बनी इमेज को अल्फा न्यूमरिक कोड भरना होगा। इसके बाद आखिरी में सब चेक करने के बाद सबमिट बटन दबाना होगा। इसके कुछ दिन बाद ही आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाएगी। इसके बाद सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी।सब्सिडी के लिए इस तरह लिकं करें बैंक खाता
बैंक खाते को लिंक कराने के लिए गैस एजेंसी से फॉर्म लेकर भरना होगा। इसके लिए दो तरह के फॉर्म होंगे। एक फॉर्म उन उपभोक्ताओं के लिए हैं, जिनके पास आधार कार्ड है और दूसरा फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। फॉर्म जमा होने के बाद उपभोक्ता को 17 अंकों वाला एलपीजी आईडी मिलता है।