फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के बिजली व आरक्षण के विरोध में हुये जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन में फर्रुखाबाद विकास मंच व भाजपा नेताओ में जमकर जबाबी नारेवाजी की गयी| बाद में बड़े नेताओ के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत किया गया|
जैसे ही सांसद मुकेश राजपूत अपने अन्य पार्टी के नेताओ के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे तभी फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ता संगठन के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल के नेतृत्व में समर्थन देने पंहुचे| फर्रुखाबाद विकास मंच के नेताओ ने बिजली संकट के विरोध में पहले जमकर नारेवाजी की उसके बाद कुछ देर के लिये मामला बड़े नेताओ के पाले में चला गया|सांसद मुकेश राजपूत, मेजर सुनील दत्त, सत्यपाल सिंह, विमल कटियार, प्रांशु , शैलेन्द्र राठौर डॉ० रजनी सरीन, फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने भाषण दिये| उसी दौरान फर्रुखाबाद विकास मंच में कार्यकर्ताओ ने नारेवाजी शुरू कर दी|
कुछ देर बाद भाजपा युवा मोर्चा के नेताओ ने जबाबी नारेवाजी शुरू की तो पूरे आन्दोलन में आये लोगो का ध्यान इस ओर चला गया| जिसके बाद भाजपा के बड़े नेताओ और फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल के समझाने पर मामला शांत हुआ|