बिजली संकट के विरोध पर बीजेपी ने लगाया आरक्षण का करंट

Uncategorized

BJPफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने बिजली संकट की को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया| जिसमे बिजली संकट के साथ ही साथ भाजपा नेताओ ने जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण में भी धांधली के गम्भीर आरोप लगाकर जिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| कई घंटे तक जिलाधिकारी कार्यालय में चले प्रदर्शन के बाद भी जिलाधिकारी अपने कमरे से निकलकर बाहर नही आये तो सांसद मुकेश राजपूत ने अपने ज्ञापन को जिलाधिकारी के गेट पर चिपका दिया| जिसके बाद सभी भाजपाई वापस लौट गये|

BJP1बुधवार को विकास भवन के सामने भाजपा नेता एकत्रित हुये| काफी समय आपसी मन्त्रणा करने के बाद सभी नेता सरकार विरोधी व जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जुलूस की शकल में जिलाधिकारी कार्यालय में पंहुचे| नारेवाजी व बीजेपी का उग्ररूप देखकर पहले से ही जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कई थानों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिये गये| जैसे ही कार्यकर्ता कार्यालय कैम्पस में पंहुचे उन्होंने जिलाधिकारी कक्ष में घुसने को लेकर पुलिस से झड़प हुई| जिसके बाद सभी कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गये और जिलाधिकारी के खिलाफ नारेवाजी करने लगे| भाजपा नेताओ ने नारे लगाये या तो मुझको बिजली दो नही तो कुर्सी छोड़ दो| फर्रुखाबाद विकास मंच ने भी बीजेपी के आन्दोलन को अपना समर्थन प्रदान किया| दर्जनों की संख्या में विकास मंच कार्यकर्ता मोहन अग्रवाल के नेतृत्व में आन्दोलन में शामिल होने पंहुचे|

BJP2लाख प्रयास के बाद जब जिलाधिकारी कार्यालय से बाहर नही आये तो सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, मेजर सुनील दत्त दिवेदी प्रांशु दत्त दिवेदी, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, डॉ० रजनी सरीन,चेयरमैंन शमसाबाद विजय गुप्ता, विमल कटियार, शैलेन्द्र राजपूत, शैलेन्द्र राठौर, अजित महाजन,फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल आदि लोग सैकड़ो की भीड़ के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमीन पर ही धरने पर बैठ गये| BJP 3जमकर भाषण बाजी शुरू कर दी गयी| तकरीबन एक घंटे चली भाषण बाजी के बाद भी जब जिलाधिकारी बाहर नही आये तो सांसद मुकेश राजपूत ने ज्ञापन को जिलाधिकारी के गेट पर चस्पा कर दिया| लेकिन जैसे ही भाजपा नेता मौके से हटे तो जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक सिपाही ने ज्ञापन गेट से छुटा दिया|

BJP4यह जानकारी जब भाजपा नेताओ को हुई तो सभी एक बार फिर आक्रोशित हो गये| और जमकर विरोध शुरू कर दिया| भाजपा नेताओ का उग्र रूप देख पुलिस ने मोर्चा संभाला| जिस पर पुलिस व सिटी मजिस्ट्रेट वीडी वर्मा, एसडीएम कायमगंज अजित सिंह के साथ तीखी झडपे भी हुई| भाजपा नेताओ ने सांसद के नोटिस को सिपाही के द्वारा फाडे जाने को प्रोटोकॉल का उलंघन बताया और कहा कि इसका जबाब जिलाधिकारी को लिखित में देने पड़ेगा| इस दौरान रुपेश गुप्ता, शशांक शेखर मिश्रा, रामवीर शुक्ला,अमर सिंह खटिक, जिलापंचायत सदस्य की बीजेपी से दावेदार निहारिका पटेल, पवन गौतम, भूदेव राजपूत, अजय वाथम,शोले ठाकुर, आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे|
प्रदर्शन से जिलाध्यक्ष ने किया किनारा
भाजपा के आरक्षण व बिजली संकट के विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार नदारद रहे| इसके साथ ही साथ मिथिलेश अग्रवाल ने भी प्रदर्शन से किनारा किया|